जोगी कांग्रेस के 400 पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने पार्टी से दिया इस्तीफा

0
3

BILASPUR.400 office bearers and workers of Jogi Congress resigned from the party. छत्तीसगढ़ में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले ही नेताओं ने पार्टी छोड़ना शुरू कर दिया है। इस बीच, बिलासपुर में जोगी कांग्रेस को एक बड़ा झटका लगा है, क्योंकि जोगी कांग्रेस के लगभग चार सौ पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है।

जिला अध्यक्ष, शहर अध्यक्ष, महिला, यूथ सहित अलग- अलग विंग के सैकड़ों पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने अपने पद और प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। पदाधिकारियों ने पार्टी और प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी पर निष्क्रियता और शून्यता का आरोप लगाया है।  कार्यकर्ताओं का कहना है कि दिंवगत अजीत जोगी के विजन की पार्टी दिशाविहीन हो गई है।

Breaking: नंदकुमार साय कांग्रेस में शामिल, राजीव भवन में ली पार्टी की सदस्यता

पार्टी से इस्तीफा देने बाद कार्यकर्ताओं ने कहा कि अजीत जोगी के निधन के बाद पार्टी का कोई विजन और नेतृत्व नहीं दिख रहा है। प्रदेश अध्यक्ष निष्क्रिय हो चुके हैं। कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों की कहीं कोई सुनवाई नहीं हो रही है। प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी की निष्क्रियता और पार्टी की शून्यता को देखते हुए बिलासपुर जिला कार्यकारणी के अलग- अलग विंग के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने पद और पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देने का निर्णय लिया है।

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ओम माथुर आज आएंगे छत्तीसगढ़…ऐसा रहेगा पूरा कार्यक्रम

इन्होंने छोड़ी पार्टी

छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस (जे) के बिलासपुर जिले के विभिन्न विंग के अध्यक्ष, जिसमें करण मधुकर प्रदेश सचिव कोर कमेटी सदस्य, मस्तूरी विधानसभा प्रभारी व बिलासपुर लोकसभा अध्यक्ष जिला शहर अध्यक्ष बी राज (जोगी कांग्रेस युवा मोर्चा ), जिला ग्रामीण उपाध्यक्ष गुड्डा कश्यप, प्रदेश संगठन मंत्री (अल्प संख्यक विभाग) बबलू जार्ज , महिला विंग की जिला अध्यक्ष ललिता भारद्वाज, जिला उपाध्यक्ष ब्रज किशोर गावस्कर, जिला महामंत्री महिला विंग सीता देवी , रमा रात्रे, फूलचंद लहरे, विवके डाहिरे, सोहित बंजारे, कुलदीप साहू समेत अन्य कार्यकर्ताओं ने पार्टी छोड़ दी है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here