Breaking: दंतेवाड़ा में आईईडी ब्लास्ट, 11 जवान शहीद…देखिए वीडियो

0
2

DANTEWADA. Breaking: IED blast in Dantewada, 11 jawans martyred…watch video. बस्तर में एक बार फिर नक्सली धमाकों से गूंजा है। दंतेवाड़ा के अरनपुर में हुए आईईडी ब्लास्ट की चपेट में आने से 11 जवान शहीद हो गए हैं। एसपी ने इस घटना की पुष्टि की है। नक्सलियों ने डीआरजी (ज़िला रिजर्व गार्ड) जवानों की गाड़ी का उड़ा दिया है। बताया गया कि बारिश में फंसे जवानों को लेने टीम जा रही थी, तभी नक्सलियों ने हमला किया।

इस घटना की जानकारी मिलने के बाद अतिरिक्त जवानों को घटनास्थल के लिए रवाना किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार 10 जवान गाड़ी पर सवार थे, ये सभी डीआरजी के जवान थे, इनके अलावा एक गाड़ी का ड्राइवर भी थी, सभी को एक ब्लास्ट में उड़ाया गया है।

Breaking: सिंहपुर स्टेशन पर खड़ी मालगाड़ी पर दूसरी इंजन टकराई, दो पायलटों की मौत

घटना पर गृहमंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से फोन पर बात की है, गृहमंत्री दंतेवाड़ा हमले पर राज्य को हर संभव मदद का भरोसा दिया है। इस घटना में अपनी गहरी संवेदना प्रकट करते हुए-

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि जवानों की शहादत बेकार नहीं नहीं जाएगी। उन्होंने कहा कि नक्सलियों को बख्शा नहीं जाएगा, नक्सलियों के खिलाफ जंग अंतिम दौर में है, उनकी किसी भी करतूत को बख्शा नहीं जाएगा।

नक्सलवाद को खत्म करेंगेः सीएम भूपेश

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रायपुर में कहा है कि इस प्रकार की जानकारी है और यह दुखद है। जो जवान शहीद हुए हैं उनके परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं। यह लड़ाई अंतिम दौर में चल रही है और नक्सलियों को किसी कीमत पर छोड़ा नहीं जाएगा। हम योजनाबद्ध तरीके से नक्सलवाद को खत्म करेंगे।

ये जवान हुए शहीद

  • प्रधान आरक्षक जोगा सोढ़ी
  • प्रधान आरक्षक मुन्ना राम कडती
  • प्रधान आरक्षक संतोष तामों
  • नव आरक्षक दुलगो मंडावी
  • नव आरक्षक लखमू मरकाम
  • नव आरक्षक जोगा कवासी
  • नव आरक्षक हरिराम मंडावी
  • गोपनीय सैनिक राजूराम करटम
  • गोपनीय सैनिक जयराम पोडियम
  • गोपनीय सैनिक जगदीश कवासी
  • निजी वाहन चालक धनीराम यादव

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here