जम्मू-कश्मीर में सेना की गाड़ी में लगी आग, चार जवान शहीद
पुंछ-जम्मू नेशनल हाईवे पर हुआ हादसा, कई जवानों की फंसे होने की आशंका

JAMMU AND KASHMIR. Army vehicle caught fire in Jammu and Kashmir, four soldiers martyred. जम्मू-कश्मीर के पूंछ के भटाधूलिया में आज बड़ा हादसा हो गया है। पुंछ-जम्मू नेशनल हाईवे पर भारतीय सेना की गाड़ी में आग लग गई, जिसमें सेना के चार जवानों की मौके पर ही मौत हो गई है। इस हादसे में कई जवानों के फंसे होने की आशंका है। ये हादसा भाटादूडियां क्षेत्र में हुआ है। सूचना मिलते ही आर्मी के उच्च अधिकारी और पुलिस मौके पर पहुंची है।
Casualties feared as an Indian Army truck catches fire in Poonch district of Jammu & Kashmir
Details awaited. pic.twitter.com/QgVwYQIZQ4
— ANI (@ANI) April 20, 2023
इस मामले की जांच की जा रही है। हालांकि आधिकारिक बयान आने में थोड़ा समय लग सकता है। जानकारी के अनुसार यह हादसा आसमानी बिजली गिरने के कारण हुआ है। सेना ने फिलहाल इसमें आतंकी एंगल होने से साफ इंकार किया है। सेना इस हादसे में 3 से 4 जवानों के शहीद होने की बात भी कर रही है।
गैंगस्टर अतीक अहमद और अशरफ की गोली मारकर हत्या
जांच के बाद मिलेगी सही जानकारी
फिलहाल घटना की जांच के लिए टीम को रवाना कर दिया है और सेना के वरिष्ठ अधिकारी भी थोड़े समय में मौके पर पहुंचेंगे। वाहन ने आग कैसे पकड़ी, फिलहाल इसकी भी जांच की जा रही है। हालांकि सही जानकारी जांच के बाद ही सामने आ सकेगी। फिलहाल हादसे में शहीद हुए जवानों की संख्या को लेकर आर्मी की तरफ से कोई आधिकारिक बयान भी जारी नहीं किया गया।