Breaking: रायपुर पहुंचे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, एनआईए के नए भवन का लोकार्पण

0
2

रायपुर। इस वक्त बड़ी खबर मिल रही है। जानकारी के अनुसार केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह रायपुर पहुंच गए है। एक दिवसीय प्रवास पर अमित शाह आज दोपहर को रायपुर पहुंचे। स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने शाह का जोरदार स्वागत किया। इस दौरान छत्तीसगढ़ प्रभारी डी. पुरंदेश्वरी, पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह, प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव समेत कई दिग्गज नेता मौजूद रहे। इसके बाद अमित शाह ने रायपुर में एनआईए के नए भवन का लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा सुनिश्चित करने में एनआईए एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।

Breaking: तीजा-पोरा पर्व की तैयारियां पूरी…पारंपरिक साज-सज्जा के बीच आज होगा आयोजन

रायपुर पहुंचने के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर कहा कि आज पोला लोक पर्व के अवसर पर छत्तीसगढ़ आने का सौभाग्य मिला।

आज के कार्यक्रम के अनुसार सबसे पहले रायपुर में एनआईए कार्यालय का उद्घाटन हुआ, इसके पश्चात प्रधानमंत्री मोदी जी द्वारा 20 साल के सार्वजनिक जीवन में भारत को महान बनाने हेतु किये गये अथक पुरुषार्थ को दर्शाती मोदी एट द रेट 20 पुस्तक पर आयोजित सेमिनार को संबोधित करेंगे।

इस कार्यक्रम में अमित शाह के साथ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और अन्य मंत्री भी शामिल होंगे। इसके बाद शाह दोपहर तीन बजे दीनदयाल उपाध्याय आडिटोरियम में मोदी एट द रेट 20 किताब को लेकर प्रदेश के 1500 प्रबुद्धजनों के साथ संवाद करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here