प्रांजलि को श्रेष्ठ कत्थक नृत्यांगना पुरस्कार

0
1

बिलासपुर। Best Kathak Dancer Award for Pranjali. रायगढ़ घराने की कत्थक नृत्यांगना प्रांजलि भट्ट को श्रेष्ठ कत्थक नृत्यांगना का सम्मान मिला है। दरअसल, प्रांजलि ने इंडिया थिएटर ओलंपियाड इंटरनेशनल डांस ड्रामा म्यूजिक फेस्टिवल में ओपन कैटेगरी में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। कटक में आयोजित 28वीं ऑल इंडिया डांस ड्रामा म्यूजिक प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित कर ओपन कैटेगरी में प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसके साथ ही प्रांजलि श्रेष्ठ कथक नृत्यांगना के सम्मान से भी सम्मानित हुई हैं।

इस स्पर्धा का आयोजन उत्कल युवा सांस्कृतिक संघ कटक के द्वारा किया गया था। कत्थक नृत्यांगना प्रांजलि ने अपनी इस सम्मान और सफलता का श्रेय गुरु भूपेंद्र बरेठ के साथ हर कदम पर उत्साहवर्धन करने वाले अपने पिता ओम प्रकाश भट्ट, माता मनीषा भट्ट भाई प्रवेश भट्ट बहन प्रकृति भट्ट को दिया है। इसके अलावा मित्रों के प्रति आभार जताया है। इस स्पर्धा के दौरान इनकी बेटी प्रत्याशाश्री भी मंच पर मौजूद थीं।

यहां भी कमाया नाम

इससे पहले प्रांजलि रायगढ़ चक्रधर समारोह 2017-18, 2017-19 में भी हिस्सा ले चुकीं हैं। इसके अलावा 2019 में पुणे में ऑल इंडिया लेवल पर द्वितीय स्थान मिला था। प्रांजलि ने बताया कि राजस्थान, रायगढ़, मलेशिया, ओडिशा के साथ छत्तीसगढ़ के कई शहरों में प्रस्तुति दें चुकी हूं। कई जगह मुझे सम्मान भी मिला।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here