पत्रकारिता विवि के कार्यपरिषद में आवेश तिवारी मनोनीत सदस्य, पढ़िए आदेश
छत्तीसगढ़ में कई सालों से पत्रकारिता कर रहें आवेश

रायपुर। इस वक्त बड़ी खबर मिली है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विवि कार्यपरिषद में दो वरिष्ठ पत्रकारों को मनोनीत किया गया है। इसमें वरिष्ठ पत्रकार आवेश तिवारी और राजकुमार सोनी शामिल हैं।
पढ़िए आदेश
विवि की अधिनियम 2004 की धारा (1)(2) के तहत उनका कार्यकाल दो वर्ष के लिए होगा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अनुशंसा पर उच्च शिक्षा विभाग के अवर सचिव ए.आर.खान के हस्ताक्षर से उक्त मनोनयन का आदेश आज जारी हुआ है।
कार्यकारी परिषद विश्वविद्यालय की सर्वोच्च संस्था
गौरतलब है कि कार्यकारी परिषद किसी भी विश्वविद्यालय की सर्वोच्च संस्था होती है। विश्वविद्यालय की सभी नीतियां निर्धारित की जाती हैं और सभी प्रकार की वित्तीय और प्रशासनिक गतिविधियों को कार्यकारी परिषद द्वारा अनुमोदित किया जाता है। इस पृष्ठभूमि में, पत्रकारिता विश्वविद्यालय की कार्यकारी परिषद में राजकुमार सोनी और आवेश तिवारी का नामांकन बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है।