Breaking: सीएम भूपेश बोले-बदलाव से फर्क नहीं पड़ेगा, पुरंदेश्वरी का पलटवार, कल प्रदर्शन में दिखेगा असर

0
2

रायपुर। अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा और कांग्रेस में बयानबाजी भी तेज हो गई है। इस बीच, भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश प्रभारी डी. पुरंदेश्वरी रायपुर पहुंची रायपुर हैं। इससे पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा था कि हंटर वाली के हंटर से कोई फर्क नहीं पड़ा, अब जामवाल आए हैं, जाम देकर सबको मस्त कर चुके हैं।

Breaking: रायपुर में कृष्ण कुंज का लोकार्पण, सीएम भूपेश ने की पूजा-अर्चना, देखिए वीडियो

अध्यक्ष से लेकर नेता प्रतिपक्ष तक बदले जा चुके हैं, जिससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा। इस दौरान मीडिया से चर्चा करते हुए पुरंदेश्वरी ने कांग्रेस पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि जामवाल को लेकर जो टिप्पणी हुई है, उसका असर कल प्रदर्शन में देखने को मिलेगा।

पुरंदेश्वरी ने कहा कि जामवाल जी को लेकर कल टिप्पणी हुई थी, यहां के मुख्यमंत्री को यह बिल्कुल शोभा नहीं देता। हम पर मिम्स चलाते हैं, हम पर टिप्पणी करते हैं, यह तो ठीक है, लेकिन मुख्यमंत्री को अपना स्तर भूलकर किसी का अपमान करना यह बिल्कुल गलत बात है।

हम इसका विरोध करते हैं. हमारे कार्यकर्ता भी नाराज हैं। ये नाराजगी कल पूरे प्रदर्शन में दिखाई देगी। मालूम हो कि अजय जामवाल भाजपा के क्षेत्रीय संगठन महामंत्री हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here