रोमांच से भरपूर रहा छत्तीसगढ़िया ओलंपिक, समापन में सीएम भूपेश भी शामिल, देखें पूरा लाइव

0
3

RAIPUR (Chhattisgarhia Olympics).छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में खिलाड़ियों ने अपना पूरा दमखम दिखाया। इस दौरान अपने खेल विधा में पारंगत खिलाड़ी एक-दूसरे को पछाड़ने के लिए पूरी जोर अजमाइश करते दिखे। खेल-प्रेमियों ने भी खिलाड़ियों का खूब जोश बढ़ाया। छत्तीसगढ़ ओलंपिक का आज समापन हो रहा है। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सीएम भूपेश बघेल और अध्यक्षता खेल एवं युवा कल्याण मंत्री उमेश पटेल कर रहे हैं।

देखें पूरा लाइव

https://www.youtube.com/live/PrefIwVMAp0?si=pcq1Kzy8MXHLiAEs

 इन मैदानों में हुई प्रतियोगिता

छत्तीसगढ़िया ओलंपिक प्रतियोगिता रायपुर के 4 खेल मैदानों में चल रहा है। सरदार बलबीर सिंह जुनेजा इंडोर स्टेडियम बुढ़ापारा में फुगड़ी, बिल्लस, भंवरा, बांटी (कांचा), रस्सीकूद एवं कबड्डी का आयोजन हो रहा है। इसी तरह संचालनालय खेल एवं युवा कल्याण रायपुर परिसर के खुला मैदान में संखली, रस्साकसी, लंगड़ी, गिल्ली डंडा, पिट्ठुल एवं गेेड़ी दौड़, स्वामी विवेकानंद स्टेडियम कोटा में 100 मीटर दौड़, लंबी कूद एवं कुश्ती और नेताजी सुभाष स्टेडियम में खो-खो की स्पर्धाएं हो चुकी हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here