बिलासपुर रेलवे स्टेशन नहीं जाएंगी 8 ट्रेनें

0
3

RAIPUR. 8 trains will not go to Bilaspur station.दुर्ग से रायपुर होकर गुजरने वाली 8 ट्रेनें अब बिलासपुर रेलवे स्टेशन नहीं जाएंगी। इन ट्रेनों का अब अब उसलापुर स्टेशन पर स्टापेज होगा। ऐसे में चुनी हुई 8 ट्रेनों बिलासपुर जाने वाले यात्रियों को अब उसलापुर स्टेशन पर ही उरतना होगा। सभी ट्रेनें 10 मिनट उसलापुर स्टेशन में ठहरेंगी। रेलवे के अनुसार इस फैसले से बिलासपुर रेलवे स्टेशन पर दबाव कम होगा और ट्रेनों को बिना किसी व्यवधान के व्यवस्थित चलाने में मदद मिलेगी।

भक्तों के लिए नवरात्रि में ये ट्रेनें डोंगरगढ़ में रुकेंगी

रेलवे की ओर से जारी जानकारी के अनुसार अभी छपरा-दुर्ग-छपरा (सारनाथ एक्सप्रेस), दुर्ग-भोपाल-दुर्ग (अमरकंटक एक्सप्रेस), दुर्ग-निज़ामुद्दीन-दुर्ग (संपर्क क्रांति एक्सप्रेस) और दुर्ग-जम्मूतवी-दुर्ग एक्सप्रेस बिलासपुर की जगह उसलापुर से आगे बढ़ेगी। यह समय सारिणी 24 अप्रैल से लागू होगा। उसलापुर बिलासपुर का उप नगरीय रेलवे स्टेशन है। इसे विकसित करने के लिए ट्रेनों का परिचालन बिलासपुर की जगह यहां से किया जाएगा।

अब ऐसा रहेगा इन ट्रेनों का टाइम टेबल

छपरा से दुर्ग आने वाली सारनाथ एक्सप्रेस 1 मई को उसलापुर स्टेशन 3.30 बजे पहुंचेगी और 3.40 बजे रवाना, दुर्ग से रायपुर होकर छपरा जाने वाली सारनाथ एक्सप्रेस 1 मई को उसलापुर स्टेशन 11.15 बजे पहुंचेगी और 11.25 बजे रवाना होगी। दुर्ग से रायपुर होकर भोपाल जाने वाली अमरकंटक एक्सप्रेस 1 मई को 9 बजे पहुंचेगी और 9.10 को रवाना होगी। इसी तरह भोपाल से रायपुर होते हुए दुर्ग जाने वाली अमरकंटक एक्सप्रेस 2 मई को उसलापुर स्टेशन 5.20 बजे पहुंचेगी और 5.30 बजे रवाना होगी। निजामुद्दीन से रायपुर होकर दुर्ग जाने वाली संपर्क क्रांति एक्सप्रेस 25 अप्रैल को उसलापुर स्टेशन 11.50 बजे पहुंचेगी और 12 बजे रवाना होगी। दुर्ग से रायपुर होते हुए निजामुद्दीन जाने वाली संपर्क क्रांति एक्सप्रेस 25 अप्रैल कोे उसलापुर 2.50 बजे पहुंचेगी और 3 बजे को रवाना होगी। जम्मूतवी दुर्ग एक्सप्रेस 28 अप्रैल को उसलापुर स्टेशन 8 बजे पहुंचेगी और 8.10 बजे रवाना होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here