BREAKINGMP-छत्तीसगढ़

आज से डोंगरगढ़ में रुकेंगी 8 एक्सप्रेस ट्रेनें

चैत्र नवरात्रि पर रेलवे का फैसला...ऐसा ट्रेनों का शेड्यूल

BILASPUR. 8 express trains will stop at Dongargarh from today. आज से चैत्र नवरात्रि शुरू हो रहा है। इस दौरान मां बम्बलेश्वरी के दर्शन के लिए लाखों भक्त रोज डोंगरगढ़ पहुंचेंगे। इसके लिए रेलवे ने बड़ा फैसला लिया है। नवरात्रि के दौरान डोंगरगढ़ रेलवे स्टेशन में आज से 8 एक्सप्रेस ट्रेनें एक सप्ताह के लिए रुकेंगी। इसी तरह से गोंदिया-दुर्ग-गोंदिया तक चलने वाली मेमू स्पेशल को भी रायपुर तक बढ़ाया गया है। चैत्र नवरात्रि पर मां बम्लेश्वरी मंदिर डोंगरगढ़ में लगने वाले मेले में जाने वालों की सुविधा के लिए रेलवे प्रशासन ने 4 जोड़ी यानी 8 एक्सप्रेस ट्रेनों का एक सप्ताह के लिए डोंगरगढ़ स्टेशन में स्टापेज दिया है।

डोंगरगढ़ स्टेशन के लिए समय सारिणी

ट्रेन नंबर नाम पहुंच छूट
12812 हटिया-कुर्ला एक्सप्रेस 20.25 20.27
12811 कुर्ला-हटिया एक्सप्रेस 16.33 16.35
20813 पुरी-जोधपुर एक्सप्रेस 07.27 07.29
20814 जोधपुर-पुरी एक्सप्रेस 17.38 17.40
12851 बिलासपुर-चेन्नई एक्स. 12.21 12.23
12852 चेन्नई-बिलासपुर एक्स. 10.53 10.55
12146 पुरी-कुर्ला एक्सप्रेस 14.28 14.30
12145 कुर्ला-पुरी एक्सप्रेस 13.13 13.15

8 दिन रायपुर से चलेगी गोंदिया मेमू

दुर्ग- गोंदिया-दुर्ग के बीच चलने वाली 08742 और 08741 मेमू पैसेंजर को स्पेशल 8 दिन रायपुर तक चलाया जाएगा। 22 मार्च को यह ट्रेन नंबर 08741 सुबह 5.15 बजे रायपुर से छूटकर 5.23 बजे सरोना, 5.29 बजे कुम्हारी डी केबिन, 5.36 बजे देवबलौदा चरौदा, 5.41 बजे भिलाई, 5.49 बजे भिलाई पावर हाउस होते हुए 6.30 बजे दुर्ग पहुंचेगी। इसके बाद गोंदिया तक का समय पूर्व की तरह यथावत होगा। वैसे ही गोंदिया-दुर्ग तक आने वाली ट्रेन नंबर 08742 दुर्ग से रात 20.20 बजे छूटकर 21.11 बजे भिलाई नगर, 21.16 बजे भिलाई पावर हाउस, 21.22 बजे भिलाई, 21.27 बजे देवबलौदा चरौदा, 21.32 बजे डी केबिन, 21.40 बजे कुम्हारी, 21.47 बजे सरोना होकर रात 22.30 बजे रायपुर पहुंचकर समाप्त होगी।

Related Articles

Back to top button