आज शेयर बाजार ने अपने सभी रिकॉर्ड तोड़ बनाया नया रिकॉर्ड

0
2

आज शेयर बाजार ने अपने सभी रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. आज दोपहर में सेंसेक्स 1302 अंकों की तेजी के साथ 73,802.55 के रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया था. वहीं, निफ्टी 22,350.10 के इंट्रा-डे हाई पर पहुंच गया था. एनएसई का भी ये उच्चतम स्तर है. शेयर बाजारों के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचने के पीछे अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में जीडीपी की वृद्धि दर 8.4 प्रतिशत रहने के आंकड़े की प्रमुख भूमिका रही. गुरुवार को जारी यह आंकड़ा पिछले डेढ़ वर्षों में सबसे अधिक तिमाही वृद्धि दर्शाता है. बता दें, आज सुबह शेयर बाजार बाजार बढ़त के साथ खुला था. बीएसई सेंसेक्स 72,606.31 पर ओपन हुआ था. वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज यानी निफ्टी 22,048.30 पर ओपन हुआ है.

दोपहर 2.30 बजेः शेयर बाजार में तेजी का सिलसिला जारी है. दोपहर 2.30 मिनट पर सेंसेक्स 1.65 प्रतिशत या फिर 1198.91 अंक की तेजी के साथ 63,699 अंक पर ट्रेड कर रहा था. इससे पहले बीएसई सेंसेक्स 73,716.97 के इंट्रा-डे हाई पर पहुंच गया था. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 1.60 प्रतिशत या फिर 350.95 अंक की तेजी के साथ 22,333.75 पर ट्रेड कर रहे थे.

सुबह 11.30 बजेः शुक्रवार को शेयर बाजार उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन कर रहा है. सुबह 11,30 बजे सेंसेक्स 1.48 प्रतिशत या फिर 1074 अंक की तेजी के साथ 73,574.02 के इंट्रा-डे हाई पर पहुंच गया. वहीं, निफ्टी का इंट्रा-डे हाई 22,295.50 है. बता दें, शेयर बाजार की सभी लिस्टेड कंपनियों के मार्केट कैप 3.25 लाख करोड़ रुपये से अधिक का इजाफा देखने को मिला है.

टाटा स्टील और जेएसडब्ल्यू स्टील के शेयरों में बढ़त का सिलसिला जारी है. दोनों कंपनियां इस समय 4 प्रतिशत से अधिक की तेजी के साथ कारोबार कर रही हैं.

सुबह 10.19 मिनट पर: 30 संवेदी सूचकांक वाला सेंसेक्स 0.98 प्रतिशत या फिर 73.209.19 अंक की तेजी के साथ कारोबार कर रहा था. सेंसेक्स का आज इंट्रा-डे हाई 73,243.66 है. वहीं, निफ्टी की बात करें तो 212 अंकों की तेजी के साथ 22,194.90 पर ट्रेड कर रहा था. बता दें, टाटा स्टील 3 प्रतिशत से अधिक की बढ़त हासिल करने में सफल रहा था. वहीं, जेएसडब्ल्यू स्टील में 3 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है.

सुबह का हाल

बीएसई में टाटा स्टील, टाटा मोटर्स, टीसीएस, टाइटन के शेयर साथ शुरुआती कारोबार में बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे. टाटा स्टील के शेयरों में सबसे अधिक 2.34 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है. हालांकि, शुरुआती कारोबार में एफएमसीजी सेक्टर की कंपनियों में गिरावट देखने को मिली है. हिंदुस्तान यूनिलीवर, एशियन पेंट्स के शेयरों में गिरावट देखने को मिली है.

कल का हाल

तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 195.42 अंक यानी 0.27 प्रतिशत की तेजी के साथ 72,500.30 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान यह ऊंचे में 72,730 तक गया जबकि नीचे में 72,099.32 अंक तक आया.पचास शेयरों पर आधारित नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 31.65 अंक यानी 0.14 प्रतिशत की बढ़त के साथ 21,982.80 अंक पर बंद हुआ.

जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ‘‘….कारोबार के अंतिम घंटे में लिवाली से बाजार में तेजी आई. इस सप्ताह कई महत्वपूर्ण आर्थिक आंकड़े जारी होने हैं, इसको देखते हुए निवेशकों ने सतर्क रुख अपनाया है.’’

सेंसेक्स की कंपनियों में इंडसइंड बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एचसीएल टेक, पावर ग्रिड, मारुति, भारतीय स्टेट बैंक, टाइटन, एशियन पेंट्स, नेस्ले और अल्ट्राटेक सीमेंट प्रमुख रूप से लाभ में रहीं.