Breaking…UPSC का 2021 का रिजल्ट घोषित, 685 उम्मीदवार चयनित; श्रुति शर्मा बनीं टॉपर

0
3

नई दिल्ली। संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) द्वारा सिविल सेवा परीक्षा 2021 के अंतिम नतीजों की घोषणा आज कर दी गई है। आयोग द्वारा जारी अंतिम नतीजों के अनुसार श्रुति शर्मा (रोल नंबर 0803237) ने पहला स्थान स्थान प्राप्त किया है। यूपीएससी सिविल सर्विसेस फाइनल रिजल्ट के अंतर्गत ऐसे सभी उम्मीदवारों की सूची की गई है, जिन्हें अंतिम रूप से नियुक्ति के लिए चयनित किया गया है।

31 मई को प्लेसमेंट कैंप, 75 पदों पर होगी भर्ती, तीन लाख रुपए तक होगी सैलरी

इसके साथ ही, आयोग द्वारा निर्धारित नियमों के अनुसार, आरक्षित उम्मीदवारों की सूची भी जारी की गई है। इन सूचियों को सिविल सेवा परीक्षा के अंतिम चरण मुख्य परीक्षा के व्यक्तित्व परीक्षण चरण में सम्मिलित हुए उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट, upsc.gov.in पर जारी होने के बाद देख सकते हैं।

यूपीएससी 2021 टॉपर्स लिस्ट में अंकिता अग्रवाल (रोल नंबर 0611497) को दूसरे, गामिनी सिंगला (रोल नंबर 3524519) तीसरे स्थान पर।

ये हैं सिविल सेवा परीक्षा 2021 के टॉपर
  • पहला स्थान – श्रुति शर्मा
  • दूसरा स्थान- अंकिता अग्रवाल
  • तीसरा स्थान – गामिनी सिंगला
  • चौथा स्थान – ऐश्वर्य वर्मा
  • पांचवा स्थान – उत्कर्ष द्विवेदी
  • छठा स्थान – यक्ष चौधरी
  • सातवां स्थान – सम्यक एस जैन
  • आठवां स्थान – इशिता राठी
  • नौवां स्थान – प्रीतम कुमार
  • दसवां स्थान – हरकीरत सिंह रंधावा

यूपीएससी सीएसई 2021 फाइनल रिजल्ट का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि संघ लोक सेवा आयोग द्वारा अंतिम नतीजों की घोषणा की तारीख पहले से निर्धारित नहीं की गई है, लेकिन पिछले कुछ वर्षों के ट्रेंड को देखें तो व्यक्तित्व परीक्षण चरण की समाप्ति के एक सप्ताह के भीतर अंतिम परिणाम घोषित किए जाते रहे हैं।

यूपीएससी में छत्तीसगढ़ से भी कई सलेक्ट हुए

यूपीएससी में छत्तीसगढ़ से भी कई सलेक्ट हुए हैं। इसमें कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला की बेटी श्रद्धा ने आल इंडिया में 45वां रैंक हासिल किया है। वहीं, आईपीएस संजय पिल्ले के बेटे अक्षय का भी चयन हुआ है। यूपीएससी में इस बार पहले चार टॉपर महिलाएं हैं।

आईपीएस संजय पिल्ले व एसीएस रेणु पिल्ले के बेटे अक्षय का भी चयन हुआ है। अक्षय एनआईटी के छात्र हैं। उन्हें 51वां रैंक मिला है। वहीँ राजस्व बोर्ड चेयरमैन व आईएएस उमेश अग्रवाल के बेटी अभिषेक अग्रवाल का भी सलेक्शन हुआ है, अभिषेक को 254 रैंक मिला है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here