जॉनसन ने यूक्रेन के प्रमुख क्षेत्रों से रूसी बलों को पीछे धकेलने के लिये जेलेंस्की को बधाई दी

0
3

लंदन. ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने राजधानी कीव समेत प्रमुख क्षेत्रों से रूसी बलों को सफलतापूर्वक पीछे धकेलने के लिये यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की को बधाई दी. कीव पर यूक्रेनी बलों के दोबारा नियंत्रण हासिल करने की खबरों के बीच शनिवार शाम टेलीफोन पर बातचीत के दौरान जॉनसन ने कहा कि रूस के साथ चल रहे युद्ध में देश के अन्य हिस्सों में बड़ी चुनौतियां कायम हैं. दोनों नेताओं ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन पर आर्थिक दबाव बढ़ाने के लिए प्रतिबंधों को जारी रखने के महत्व पर सहमति व्यक्त की. प्रधानमंत्री कार्यालय ‘डाउंिनस स्ट्रीट’ के एक प्रवक्ता ने कहा, “प्रधानमंत्री ने आज शाम फिर से यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की से बात की. उन्होंने कई क्षेत्रों में रूस की हमलावर सेना को सफलतापूर्वक पीछे धकेलने के लिए यूक्रेन के बहादुर सशस्त्र बलों को बधाई दी, लेकिन यह भी स्वीकार किया कि बड़ी चुनौतियां अभी कायम हैं और आम लोग अब भी पीड़ा का सामना कर रहे हैं.”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here