Breaking: देश के 9 IPS को छत्तीसगढ़ कैडर मिला…पढ़िए पूरा आदेश
इन अफसरों में 2 प्रदेश के ही युवा, दोनों ने क्लियर किया यूपीपीएससी

रायपुर। Chhattisgarh cadre to 9 IPS of the country छत्तीसगढ़ के प्रशासनिक अमले के लिए एक अच्छी खबर मिली है। केंद्र सरकार ने 200 आईपीएस अफसरों को उनका कैडर अलॉट किया है। इसमें 9 आईपीएस को छत्तीसगढ़ कैडर मिला है। इसके लिए आदेश भी जारी कर दिया गया है।
ये सभी 2020 बैच के अफसर हैं, जिन्हें कैडर अलॉट किया गया है। इसमें छत्तीसगढ़ में आने वाले 9 में से 7 अधिकारी अन्य राज्यों से होंगे। छत्तीसगढ़ को अब 9 नए आईपीएस मिलेंगे।
Breaking…UPSC का 2021 का रिजल्ट घोषित, 685 उम्मीदवार चयनित; श्रुति शर्मा बनीं टॉपर
इसके मुताबिक इनमें दो प्रदेश के ही युवा हैं जो यूपीएससी क्लियर करने के बाद ट्रेनिंग पर थे। अब इन नए अधिकारियों को सबसे पहले पुलिस हेडक्वार्ट्स से अटैच किया जाएगा। इसके बाद प्रदेश की सरकार इन्हें अलग-अलग जिलों में पदस्थ करेगी।
इन्हें मिला होम कैडर
- रैंक – 094, आकाश श्रीमाल
- रैंक – 427, आकाश शुक्ला
इन्हें मिला छग कैडर
- रैंक – 400, बिहार के रहने वाले अमन कुमार
- रैंक – 418, महाराष्ट्र के रहने वाले अक्षय प्रमोद
- रैंक – 448 रैंक, मध्यप्रदेश के रहने वाले रोहित कुमार शाह
- रैंक – 628 रैंक, राजस्थान के रहने वाले रविंद्र कुमार मीणा
- रैंक – 660 रैंक, महाराष्ट्र के रहने वाले धोतरे सुमित कुमार
- रैंक – 670 रैंक. दिल्ली के रहने वाले अजय कुमार
- रैंक – 674 रैंक, उत्तर प्रदेश के रहने वाले उदित पुष्कर