श्री राम जन्मभूमि मंदिर प्राण प्रतिष्ठा पर राहुल गांधी का बयान पूरी तरह निराधार : चंपत राय

0
13

अयोध्या . श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के एक बयान पर कड़ी आपत्ति दर्ज कराई है. चंपत राय ने कहा कि राहुल गांधी के ये वाक्य पूर्णत असत्य, निराधार और भ्रामक है.

तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चंपत राय ने मंगलवार को एक बयान जारी कर कहा कि राहुल गांधी ने गांधीनगर में अपने भाषण में कहा है कि श्री राम जन्मभूमि मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा आयोजन में भारत की माननीय राष्ट्रपति को आदिवासी होने के कारण आमंत्रित नहीं किया गया था. चंपत राय ने कहा कि प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग समाज से जुड़े हुए संत, महापुरुष, गृहस्थजन और भिन्न-भिन्न क्षेत्रों में यश प्राप्त करने वाले, भारत का गौरव बढ़ाने वाले सज्जनों को आमंत्रित किया गया था.

प्राण प्रतिष्ठा पूजन विधि के समय मंदिर के गूढ़ मण्डप में अनुसूचित जाति, जनजाति व अति पिछड़ा वर्ग को पूजन करने का अवसर मिला.

तीन माह पूर्व सम्पन्न हुए कार्यक्रम के बारे में तथ्यों की खोजबीन किए बिना ही असत्य, निराधार और भ्रामक भाषण समाज में भेदभाव पैदा कर सकता है.