हिंदी पट्टी ने फिर किया हताश , 13 राज्यों की 88 सीटों पर 61 फीसदी हुआ मतदान

0
15

लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए शुक्रवार को 13 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश की 88 सीटों पर 61 फीसदी मतदान हुआ. इस चरण में भी हिंदी पट्टी के मतदाता अलसाए से दिखे.

चुनाव आयोग के मुताबिक, रात 11 बजे तक बिहार में 56.93 और यूपी में 54.85 ही मतदान हुआ, जबकि वर्ष 2019 के दूसरे चरण में बिहार में 63.03 फीसदी और यूपी में 62.30 फीसदी वोटिंग हुई थी. यूपी में तो 2024 के पहले चरण (60.25) के मुकाबले भी कम वोटिंग हुई.

हिंदी पट्टी के राज्यों में छत्तीसगढ़ अपवाद रहा, यहां 74.07 फीसदी मतदान हुआ. इसके बाद राजस्थान 64.07 फीसदी पर सिमट गया. मध्यप्रदेश भी 58.20 फीसदी रह गया. इनकी तुलना में पहाड़ी राज्यों त्रिपुरा, मणिपुर, असम और जम्मू में जोरदार वोटिंग हुई.

त्रिपुरा में सर्वाधिक 79.59 मतदान तो यूपी में सबसे कम 54.85 मतदान हुआ. दक्षिण के राज्य कर्नाटक में 68.38 और केरल में 66.71 मतदान हुआ. बंगाल में पहले चरण (78.96) के मुकाबले कम 71.84 ही वोट पड़े. कई मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की कतार लंबी होने के कारण शाम छह बजे के बाद भी मतदान होता रहा.

आउटर मणिपुर के कुछ हिस्सों में शुक्रवार को दोबारा मतदान हुआ. चुनाव आयोग ने इस सीट पर दो चरणों में चुनाव की घोषणा की थी. आयोग के अनुसार, दूसरे चरण में 1,202 प्रत्याशी मैदान में हैं. इनमें 1,098 पुरुष और 102 महिला उम्मीदवार हैं. दो प्रत्याशी थर्ड जेंडर से हैं.

बंगाल के बालुरघाट में भाजपा-टीएमसी समर्थकों में झड़प : पश्चिम बंगाल के बालुरघाट में दो गुटों के बीच झड़प हो गई है. बूथ के 100 मीटर के दायरे में टीएमसी पर कैंप लगाने का आरोप है. वहीं, पूर्वी मेदिनीपुर में भाजपा कार्यकर्ता का शव फांसी पर लटका मिला. भाजपा के कार्यकर्ताओं ने टीएमसी समर्थकों पर उसकी हत्या का आरोप लगाया है. बंगाल के रायगंज सीट के देबपुरी देवीनगर इलाके में कांग्रेस की एक महिला पोलिंग एजेंट की पिटाई का मामला सामने आया है. छत्तीसगढ़ के गरियाबंद में जवान ने गोली मारकर आत्महत्या कर ली.

पांचवें चरण के लिए नामांकन शुरू: लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण के लिए नामांकन प्रक्रिया शुक्रवार से शुरू हो गई. इस चरण में 20 मई को 49 सीटों पर मतदान होगा.

सात चरणों में हो रहे लोकसभा चुनाव में पांचवें चरण में सबसे कम सीटों पर वोटिंग होगी.

बिहार : पूर्णिया में सबसे ज्यादा 61.39 मतदान

बिहार की पांच सीट भागलपुर, बांका, पूर्णिया, किशनगंज, कटिहार में कुल 57.11 प्रतिशत वोटिंग हुई. पूर्णिया में सबसे अधिक 61.39 फीसदी वोट पड़े तो सबसे कम भागलपुर में 51.44 मतदान हुआ है. बिहार में पहले चरण में 48.23 प्रतिशत ही मतदान हुआ था.

अब तक 10 राज्यों में पूरा हो चुका मतदान

पहले, दूसरे चरण के बाद 10 राज्य और चार केंद्र शासित प्रदेश में मतदान पूरा हो चुका है. इनमें तमिलनाडु (39), केरल (20), राजस्थान (25), उत्तराखंड (05), अरुणाचल प्रदेश (02), मेघालय (02), मिजोरम (01), नागालैंड (01), सिक्किम (01), मणिपुर (02) आदि शामिल हैं.

यूपी:सबसे ज्यादा अमरोहा सबसे कम मथुरा में वोटिंग

यूपी की आठ सीट मेरठ, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, बागपत, बुलंदशहर, अमरोहा, अलीगढ़ और मथुरा में 54.85 मतदान हुआ. अमरोहा में सबसे ज्यादा 64.02 और सबसे कम मथुरा में 49.29 प्रतिशत मतदान हुआ. गाजियाबाद, बागपत, नोएडा में कुछ केंद्रों पर ईवीएम खराब हो गई.