8 नेताओं की प्रतिष्ठा दांव पर, भाजपा-कांग्रेस ने झोंकी ताकत

0
3

रायपुर. प्रथम चरण के मतदान होने के बाद दोनों ही पार्टी भाजपा-कांग्रेस ने दूसरे और तीसरे चरण के चुनाव के लिए पूरी ताकत लगा दी है. हालांकि दूसरे चरण का प्रचार बुधवार की शाम को थम गया. आखिरी दिन दोनों ही पार्टियों के नेताओं ने दूसरे चरण के लिए तीन राजनांदगांव, कांकेर और महासमुंद सीटों पर ताबड़ तोड़ सभाएं की. दूसरे चरण और तीसरे चरण की सीटों पर आठ दिग्गजों का राजनीतिक भाग्य दांव पर लगा हुआ है. इसमें पूर्व मुयमंत्री से लेकर वर्तमान सांसद, मंत्री और पूर्व मंत्रियों और विधायक शामिल हैं. एक-दो सीटों पर दोनों ही पार्टी के दिग्गज आमने-सामने हैं.

ये चुनाव तय करेगा राजनीतिक भविष्य

दूसरे चरण के लिए चुनाव होने वाली सीट में राजनांदगांव में कांग्रेस से पूर्व मुयमंत्री भूपेश बघेल चुनाव मैदान में है. यहां भाजपा से वर्तमान सांसद संतोष चुनाव प्रत्याशी है. इस सीट पर दोनों की साख दांव पर लगी हुई है. इसी तरह से महासमुंद सीट पर कांग्रेस से पूर्व मंत्री एवं पूर्व सांसद ताम्रध्वज साहू भाजपा प्रत्याशी रूप कुमारी चौधरी के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं. रूप कुमारी चौधरी भी पूर्व विधायक थी. लेकिन इस सीट पर सबसे ज्यादा पूर्व मंत्री ताम्रध्वज साहू की साख दांव पर है. इसी तरह तीसरे चरण के होने वाले चुनाव में कोरबा से भाजपा प्रत्याशी सरोज पांडेय और कांग्रेस से ज्योत्स्ना महंत आमने सामने हैं. सरोज पांडेय भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भी है. साथ ही वे पहले लोकसभा और राज्यसभा के सांसद भी रह चुके है. इसी तरह ज्योत्स्ना महंत वर्तमान में सांसद है. इसलिए यह सीट सबसे ज्यादा हाईप्रोफाइल है. दोनों की साख दांव पर लगी हुई है. दुर्ग से भाजपा प्रत्याशी विजय बघेल है. वे वर्तमान सांसद है. उनके सामने कांग्रेस से राजेंद्र साहू चुनाव मैदान है. लेकिन यहां विजय बघेल की साख दांव पर है. इसी तरह जांजगीर चांपा से कांग्रेस से पूर्व मंत्री शिव डहरिया चुनाव मैदान में है. यहां भाजपा से कमलेश जांगड़े चुनाव मैदान में है. लेकिन यहां शिव डहरिया की राजनीतिक साख दांव पर लगी है. इसी तरह सरगुजा सीट से भाजपा से चिंतामणि महाराज प्रत्याशी है. इनका मुकाबला कांग्रेस की शशि सिंह से है. लेकिन यहां चिंतामणि की साख दांव पर है, क्योंकि वे पूर्व विधायक है. साथ ही कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हुए है. इसी तरह रायपुर सीट पर भी वर्तमान मंत्री एवं भाजपा के कद्दावर नेता बृजमोहन अग्रवाल की साख दांव पर है. इस सीट पर पूर्व विधायक विकास उपाध्याय कांग्रेस से ताल ठोंक रहे हैं.

ये है आमने-सामने

रायपुर- बृजमोहन अग्रवाल विकास उपाध्याय

राजनांदगांव- संतोष पाण्डेय भूपेश बघेल

दुर्ग- विजय बघेल राजेंद्र साहू

कोरबा- सरोज पांडेय ज्योत्सना महंत

जांजगीर- चांपा- कमलेश जांगड़े शिव डहरिया

महासमुंद- रूप कुमारी चौधरी ताम्रध्वज साहू

सरगुजा- चिंतामणि महाराज शशि सिंह