सोनिया गांधी, नड्डा सहित 41 प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित

0
5

कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा एवं केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव समेत 41 प्रत्याशी मंगलवार को राज्यसभा चुनाव में निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं. इन सभी का कार्यकाल वर्ष 2030 तक होगा.

सोनिया गांधी, भाजपा के चुन्नी लाल गरासिया और मदन राठौड़ राजस्थान से राज्यसभा के लिए निर्विरोध निर्वाचित हुए. भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और पार्टी के तीन अन्य उम्मीदवारों को गुजरात से राज्यसभा के लिए निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया. बिहार से भी राज्यसभा के लिए संजय कुमार झा, मनोज झा, डॉ. अखिलेश प्रसाद सिंह समेत छह प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित हो गए. महाराष्ट्र से भी छह प्रत्याशियों को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया. इनमें कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल होने वाले पूर्व सीएम अशोक चव्हाण भी शामिल हैं.