अमेठी छोड़ने वाले चुनाव के समय दिखते हैं : स्मृति

0
5

अमेठी . अमेठी से सांसद व केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने सोमवार को राहुल गांधी पर जमकर हमला बोला. जिला पंचायत रिसोर्स सेंटर पर आयोजित ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में शामिल होने के बाद उन्होंने कहा कि जो लोग अमेठी को छोड़ गए और छूट गए वो तब नजर आते हैं जब चुनाव होता है.

राहुल की न्याय यात्रा को अमेठी में फ्लाप बताते हुए उन्होंने कहा कि माहौल ऐसा कि रायबरेली की सीट भी परिवार ने छोड़ दी.राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा के संबंध में मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए स्मृति ईरानी ने कहा कि आज जो लोग अमेठी को सत्ता का केन्द्र मानते थे लेकिन सेवा नहीं देते थे, वो जब गाजे बाजे की तरह आए तो अमेठी के नागरिक उनके स्वागत के लिए अनुपस्थित रहे. लोग यह भी नहीं भूले कि राहुल ने जब वायनाड में उत्तर भारत विशेषकर अमेठी के बारे में टिप्पणी की कि यहां के लोगों की समझ ठीक नहीं है, तब से लेकर अब तक अमेठी आक्रोशित है.

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि अमेठी का नागरिक तब भी व्यथित हुआ जब रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए यहां के पूर्व सांसद ने और गांधी खानदान ने न्योता ठुकरा दिया.