CTET Result Declared: CBSE ने जारी किया CTET जनवरी का फाइनल रिजल्ट

0
5

CBSE CTET Result 2024: CTET 2024 परीक्षा इस साल 21 जनवरी को आयोजित की गई थी. बोर्ड की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक, CTET के दोनों पेपरों के लिए 26,93526 उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन किया था और करीब 84% कैंडिडेट्स प्रेजेंट रहे थे.

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा CTET जनवरी 2024 का रिजल्ट घोषित कर दिया है. परिक्षार्थी अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर देख सकते हैं.

CTET के तहत दो पेपर हुए थे. पेपर 1 में 9,58,193 कैंडिडेट्स शामिल हुए थे, जबकि पेपर-2 में 17,35,333 स्टूडेंट्स ने हिस्सा लिया था.

CTET 2024 कट-ऑफ
जनरल कैंडिडेट के लिए कट ऑफ: 60%
SC/ST,OBC,PwD कैंडिडेट्स के लिए: 55%
कब तक वैलिड रहता है CTET रिजल्ट
CTET पास करने वाले कैंडिडेट्स के लिए इस रिजल्ट की वैलीडिटी लाइफटाइम है. यानि इसे एक बार पास करने के बाद, यह हमेशा के लिए मान्य रहेगा. इस पेपर को देने के लिए कोई सीमा तय नहीं है, कैंडिडेट्स इसे कितनी भी बार दे सकते हैं. ये पेपर साल में दो बार लिया जाता है.

कहां मिलेगी मार्कशीट
सीटीईटी 2024 के स्कोरकार्ड और प्रमाण पत्र डिजिलॉकर के माध्यम से ऑनलाइन मोड में जारी किए जाएंगे. ये दस्तावेज़ कानूनी रूप से वैध माने जाएंगे, क्योंकि इन पर डिजिटल हस्ताक्षर होंगे.