केंद्र सरकार ने किया ऐलान- चौधरी चरण सिंह, नरसिम्हा राव और स्वामीनाथन को भारत रत्न

0
7

Bharat Ratna: केंद्र सरकार ने पूर्व पीएम नरसिम्हा राव और चौधरी चरण सिंह और वैज्ञानिक एमएस स्वामीनाथन को भारत रत्न देने की घोषणा की है. पीएम मोदी ने एमएस स्वामीनाथन को भारत रत्‍न देने की घोषणा करते हुए कहा कि ये बेहद खुशी की बात है कि भारत सरकार कृषि और किसानों के कल्याण में हमारे देश में उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए डॉ. एमएस स्वामीनाथन जी को भारत रत्न से सम्मानित किया जाएगा. पीएम मोदी ने कहा कि स्वामीनाथन जी देश के चुनौतीपूर्ण समय के दौरान भारत को कृषि में आत्मनिर्भरता हासिल करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.

पीएम मोदी ने देश के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह जी को भारत रत्न से सम्मानित किए जाने पर कहा कि ये सम्मान देश के लिए उनके अतुलनीय योगदान को समर्पित है. चौधरी चरण सिंह जी पहली बार 1937 में छपरौली से उत्तर प्रदेश विधानसभा के लिए चुने गए. उन्होंने 1946, 1952, 1962 और 1967 में निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया. वह दो बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री (1967 और1970 में) भी रहे हैं.