मसाला बोर्ड द्वारा सिंगापुर और हांगकांग के लिए जाने वाली मसाला खेपों का अनिवार्य परीक्षण शुरू

0
3

Everest-MDH Row: मसाला बोर्ड द्वारा सिंगापुर और हांगकांग के लिए जाने वाली मसाला खेपों का अनिवार्य परीक्षण शुरू करने के लिए सिस्टम तैयार किया है। बताया गया है कि बोर्ड उन निर्यातकों के साथ काम कर रहा है जिनकी खेप वापस बुला ली गई है।

इस तरह समस्या के मूल कारणों का पता लगाया जा सकेगा। बोर्ड द्वारा इन मसालों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए सक्रिय कदम उठाया जा रहा है। बताया गया है कि खाद्य सुरक्षा और गुणवत्ता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को बरकरार रखते हुए सख्त दिशा-निर्देश जारी किए हैं।

दुनिया के सबसे बड़े मसालों के उत्पादक, उपभोक्ता और निर्यातक भारत द्वारा पहले ही सिंगापुर और हांगकांग के खाद्य सुरक्षा नियामकों से विवरण मांगा गया है।

बता दें कि सिंगापुर और हांगकांग द्वारा गुणवत्ता संबंधी चिंताओं के कारण एमडीएच और एवरेस्ट के कुछ मसालों पर प्रतिबंध लगा दिया है। वाणिज्य मंत्रालय ने सिंगापुर और हांगकांग स्थित भारतीय दूतावासों को इस मामले पर एक विस्तृत रिपोर्ट भेजने का भी निर्देश दिया है।