मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग: राज्य सेवा मेन्स परीक्षा 2023 के लिए नोटिफिकेशन जारी, आवेदन की प्रक्रिया 15 फरवरी से शुरू

0
1

MPPSC PCS 2024: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग के राज्य सेवा मेन्स परीक्षा 2023 के लिए नोटिफिकेशन जारी हो चुका है. आवेदन की प्रक्रिया 15 फरवरी से शुरू होगी, जो उम्मीदवार इन भर्ती के लिए योग्य और इच्छुक हैं, वे अप्लाई कर सकते हैं. एप्लीकेशन की प्रक्रिया 15 फरवरी से शुरू होगी. उम्मीदवार पांच दिन यानी 21 फरवरी तक आवेदन कर सकते हैं. जो उम्मीदवार प्री परीक्षा क्वाइलीफाई कर चुके हैं. लोग आधिकारिक वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. ये भर्ती 229 पदों के लिए हो रही है.

एमपी पीसीएस प्रीलिम्स परीक्षा का आयोजन 17 दिसंबर 2023 को प्रदेश के 52 जिला मुख्यालयों पर दो सत्रों में हुआ था. इसके बाद नतीजे भी जारी कर दिए गए हैं. मुख्य परीक्षा के लिए कुल विज्ञापित पदों के 20 गुना + समान अंक प्राप्त कुल 5589 अभ्यर्थियों को क्वालिफाई घोषित किया गया था. प्री परीक्षा 5 सितंबर को आयोजित की गई थी और नतीजे 18 जनवरी 2024 को घोषित किया गया था. मुख्य परीक्षा 11 मार्च से 16 मार्च, 2024 एक ही पाली में आयोजित की जाएगी- सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक आयोजित की जाएगी.

आवेदन शुल्क
मुख्य परीक्षा के लिए एसटी, एससी, ओबीसी और ईडब्लूएस को दिव्यांग उम्मीदावरों के लिए आवेदन शुल्क 400 रुपए देना होगा. इसके अलावा बाकी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 800 रुपए निर्धारित किया गया है.

वैकेंसी डिटेल्स
राज्य प्रशासनिक सेवा उप-जिला अध्यक्ष: 27 पद
उप पुलिस अधीक्षक: 22 पद
अतिरिक्त सहायक विकास आयुक्त: 17 पद
विकास खंड अधिकारी: 16 पद
नायब तहसीलदार: 3 पद
आबकारी उप निरीक्षक: 3 पद
मुख्य नगर पालिका अधिकारी: 17 पद
सहकारी निरीक्षक: 122 पद