नए लुक में दिखीं उर्फी जावेद, गिल्ली डंडा खेलते हुए पोस्ट की ऐसी तस्वीर
सोशल मीडिया पर छाईं अभिनेत्री, फैंस बोले-हमसे कपड़े ले लो

MUMBAI (Urfi Javed Played Gilli Danda). अपने सुर्खियों में रहने वाली एक्ट्रेस उर्फी जावेद सोशल मीडिया पर खूब धूम मचा रही हैं। उर्फी ने अपने लुक से हमेशा चर्चा बटोरी हैं। सोशल मीडिया पर अपने लुक से सुर्खियां बटोरने वाली एक्ट्रेस उर्फी जावेद अपना जलवा कायम रखती हैं।
Beauty ❣️#urfijaved pic.twitter.com/5AvZJOROK4
— Urfi javed (@Urfijaved7) August 22, 2023
दरअसल, उर्फी हाल ही में अपना लेटेस्ट लुक इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया हैं, जिसमें उर्फी ने कैप्शन दिया है- गुल्ली डंडा… अब यह फोटो देखकर तो अंदाजा लगाया जा सकता है कि उर्फी गुल्ली डंडा खेल रही हैं।
बहन कपड़े नहीं हैं तो भेज दूं
इस दौरान उर्फी ने काफी स्टाइलिश टॉप भी पहना हुआ है। सोशल मीडिया के इस पोस्ट पर उर्फी के लुक को देखकर एक फैन ने लिखा- बहन अगर आपके पास कपड़े नहीं है तो मुझे बता दो मै भेज देता हूं… वहीं एक यूजर ने लिखा उर्फी एथनिक कपड़ों में ज्यादा अच्छी लगती हैं। उर्फी जावेद एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर भी हैं जो अपने बोल्ड फैशनेबल से सुर्खियां बटोरने में कभी असफल नहीं होती हैं।