भक्तों के लिए नवरात्रि में ये ट्रेनें डोंगरगढ़ में रुकेंगी
डोंगरगढ़ स्टेशन में 8 एक्सप्रेस ट्रेनों का स्टापेज, दुर्ग-गोंदिया मेमू रायपुर तक चलेगी

रायपुर। These trains will stop at Dongargarh in Navratri for the devotees. नवरात्रि में दर्शनार्थियों की अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए डोंगरगढ़ स्टेशन में आठ ट्रेनों की स्टापेज की व्यवस्था की गई है। इन गाड़ियों में अस्थायी ठहराव की सुविधा मिलेगी। जानकारी के अनुसार अगले सप्ताह शुरू हो रही नवरात्रि के लिए रेलवे प्रशासन ने दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से गुजरने वाली 4 जोड़ी एक्सप्रेस ट्रेनों को 9 दिन तक डोंगरगढ़ में स्टापेज देने का निर्णय लिया है। ये सभी ट्रेनें लंबी दूरी तक चलने वाली ट्रेनें हैं।
ट्रेन में महिलाओं के लिए डायल 139, तुरंत पहुंचेगी आरपीएफ
इस दौरान दुर्ग और गोंदिया के बीच चलने वाली मेमू को रायपुर तक चलाया जाएगा, ताकि श्रद्धालुओं को एक और अतिरिक्त ट्रेन की सुविधा मिल सके। नवरात्रि पर सैकड़ों लोग मां बम्लेश्वरी देवी मंदिर दर्शन के लिए डोंगरगढ़ जाते हैं। इस वर्ष नवरात्रि 26 सितंबर से 4 अक्टूबर तक होगी। इसके लिए रेलवे प्रशासन ने लंबी दूरी की 4 जोड़ी यानि 8 एक्सप्रेस ट्रेनों को 9 दिन तक डोंगरगढ़ रेलवे स्टेशन में स्टापेज देने का निर्णय लिया है।
इन ट्रेनों का स्टॉपेज होगा
- ट्रेन नंबर 12812 हटिया-कुर्ला एक्सप्रेस 20.25 पहुंचकर 20.27 छूटेगी।
- ट्रेन नंबर 12811 कुर्ला-हटिया एक्सप्रेस 16.33 बजे पहुंचकर 16.35 छूटेगी।
- ट्रेन नंबर 20813 पुरी-जोधपुर एक्सप्रेस 7.27 बजे पहुंचकर 7.29 बजे छूटेगी।
- ट्रेन नंबर 20814 जोधपुर-पुरी एक्सप्रेस 17.38 बजे पहुंचकर 17.40 छूटेगी।
- ट्रेन नंबर 12851त्रिलासपुर-चेन्नई एक्सप्रेस 12.21 बजे पहुंचकर 12.23 छूटेगी।
- ट्रेन नंबर 12852 चेन्नई-बिलासपुर एक्सप्रेस 10.53 बजे पहुंचकर 10.59 छूटेगी।
- ट्रेन नंबर 12146 पुरी-कुर्ला एक्सप्रेस 14.28 बजे पहुंचकर 14.30 छूटेगी।
- ट्रेन नंबर 12145 कुर्ला-पुरी एक्सप्रेस 13.13 बजे पहुंचकर 13.15 छूटेगी।
गोंदिया-दुर्ग मेमू 9 दिन रायपुर तक चलेगी
नवरात्रि के दौरान दुर्ग-गोंदिया-दुर्ग के बीच चलने वाली मेमू स्पेशल ट्रेन को 9 दिन तक दुर्ग से रायपुर तक विस्तारित किया गया है।रेलवे प्रशासन द्वारा अधोसंरचना विकास के लिए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर रेल मंडल के रायगढ़ झारसुगुड़ा सेक्शन चौथी लाइन का कार्य एवं ईब स्टेशन को चौथी लाइन से कनेक्टिविटी करने का कार्य किया जाएगा। यह कार्य 29 सितंबर तक किया जाएगा। 21 सितंबर से कार्य जारी है। रेल यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए रेल प्रशासन के द्वारा 22 सितंबर से रद की गई हावड़ा-मुंबई गीतांजलि एक्सप्रेस का पुनरू परिचालन 23 सितंबर से नियमित होगा।