Breaking: समता एक्सप्रेस फिर चलेगी, रायपुर से गुजरने वाली कई ट्रेनें रद्द
नॉन इंटरलॉकिंग का काम 6 अगस्त से 14 अगस्त तक किया जाएगा

रायपुर। Samta Express Started… समता एक्सप्रेस शुरू। ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों को परेशान करने वाली खबर मिली है। जानकारी के अनुसार दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के नागपुर रेल मंडल के कन्हान रेलवे स्टेशन के यार्ड का आधुनिकरण, रीटा स्टील साइडिंग को जोडने का कार्य एवं ऑटो सिगनलिंग सहित अनेक कार्याे के लिए नॉन इंटरलॉकिंग का काम किया जा रहा है। इसके कारण कुछ गाड़ियों को रद्द एवं कुछ को गंतव्य से पहले समाप्त एवं रवाना किया जाएगा। हालांकि इसमें रद्द की गई गाड़ी समता एक्सप्रेस को पुनः बहाल कर दिया गया है। यह यह नॉन इंटरलॉकिंग का काम 6 अगस्त से 14 अगस्त किया जाएगा।
ये समता एक्सप्रेस फिर बहाल
- 6, 7, 9, 10 एवं 11 अगस्त, 2022 को विशाखापटनम से छूटने वाली 12807 विशाखापटनम-निज़ामुद्दीन समता एक्सप्रेस।
8, 09, 11, 12 एवं 13 अगस्त, 2022 को निज़ामुद्दीन से छूटने वाली 12808 निज़ामुद्दीन-विशाखापटनम समता एक्सप्रेस पुनः बहाल।
ये ट्रेन पटरी पर लौटी
रेलवे प्रशासन कोरोना काल से बंद रायपुर-टिटलागढ़ और रायपुर- जूनागढ़ दोबारा पटरी पर दौड़ेगी। रायपुर-टिटलागढ़-रायपुर एवं रायपुर-जूनागढ़ रोड-रायपुर स्पेशल पैसेंजर ट्रेन प्रतिदिन चलेगी। टिटलागढ़-रायपुर स्पेशल पैसेंजर 8 अगस्त से और रायपुर-टिटलागढ़ स्पेशल पैसेंजर 09 अगस्त, रायपुर-जूनागढ़ रोड स्पेशल पैसेंजर 22 अगस्त से तथा जूनागढ़ रोड-रायपुर स्पेशल पैसेंजर 23 अगस्त से चलेगी। टिटलागढ़-रायपुर स्पेशल पैसेंजर टिटलागढ़ से 19.50 बजे रवाना होकर दूसरे दिन रात्री 01.00 बजे रायपुर पहुंचेगी।
इसी विपरीत दिशा से आने वाली रायपुर-टिटलागढ़ स्पेशल पैसेंजर रायपुर से रात्री 02.00 बजे रवाना होकर सुबह 07.00 बजे टिटलागढ़ पहुंचेगी। ठीक इसी तरह रायपुर-जूनागढ़ रोड स्पेशल पैसेंजर रायपुर से दोपहर 14.00 बजे रवाना होकर रात्री 22.00 बजे जूनागढ़ रोड पहुंचेगी। विपरीत दिशा से आने वाली जूनागढ़ रोड-रायपुर स्पेशल पैसेंजर जूनागढ़ रोड से रात्री 01.30 बजे रवाना होकर सुबह 10.05 बजे पहुंचेगी।