BREAKINGMP-छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ में फिर 2 दिन बादल छाए रहेंगे, बारिश भी होगी

प्रदेश में एक और द्रोणिका के कारण आ गई नमी, तापमान भी गिरा

RAIPUR. It will be cloudy again for 2 days in Chhattisgarh, it will also rain. छत्तीसगढ़ में अप्रैल के महीने कम गर्मी पड़ रही है। इसकी वजह- अप्रैल का पहला पूरा हफ्ता अलग-अलग द्रोणिकाओं के असर से ठंडा गुजरना है। वहीं अब एक और द्रोणिका के असर से फिर काफी नमी आ गई। अब मध्य भारत से दक्षिण तक एक और द्रोणिका बन गई है, जिसके असर से रविवार को तड़के रायपुर समेत कई क्षेत्रों में बूंदाबांदी हुई और दिनभर बादल रहे।

मौसम विशेषज्ञों के अनुसार नमी सोमवार और आंशिक रूप से मंगलवार को भी रहेगी। इस वजह से कुछ जगह दोपहर के बाद अंधड़ के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। इससे 11 अप्रैल तक दोपहर में गर्मी बढ़ने की संभावना कम ही है। छत्तीसगढ़ में मार्च का दूसरा पखवाड़ा लगभग बारिश में बीत गया। अप्रैल में शुरू से तापमान बढ़ने लगता है, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। लगातार बन रहे सिस्टम के कारण पिछले करीब 10 दिन से बारिश और गरज-चमक की स्थिति बनी हुई है। कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश हुई, तो कहीं अंधड़ के साथ बूंदाबांदी होती रही।

लालपुर मौसम केंद्र के अनुसार मध्य भारत में लगातार द्रोणिकाएं बन रही हैं। ज्यादातर छत्तीसगढ़ और इसके आसपास से गुजर रही हैं, इसलिए समुद्र से यहां काफी नमी आ रही है। शनिवार को एक नई द्रोणिका केरल से विदर्भ तक बन गई। अब इसके असर से बड़े पैमाने में नमी आ गई। इसलिए सोमवार को प्रदेश में कुछ जगह फिर हल्की बारिश होने और गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है। रायपुर में भी आंशिक बादल रहेंगे, शाम-रात को तेज हवा के साथ बूंदाबांदी हो सकती है।

Related Articles

Back to top button