Wednesday, April 24, 2024
HomeBREAKINGइस पद के लिए 91 पदों में छत्तीसगढ़ में सीधी भर्ती, ऐसे...

इस पद के लिए 91 पदों में छत्तीसगढ़ में सीधी भर्ती, ऐसे कर सकते हैं आवेदन

रायपुर। Direct Recruitment in Chhattisgarh… छत्तीसगढ़ में सीधी भर्ती। बेरोजगारों के लिए सरकार ने जॉब के लिए एड निकाला है। दरअसल, छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा भृत्य के कुल 91 पदों में सीधी भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया गया है। इन पदों की प्रथम चरण की लिखित परीक्षा रविवार 25 सितंबर 2022 को दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक आयोजित होगी।

UPPSC मुख्य परीक्षा का रिजल्ट जारी, ऐसे देखें परिणाम

राज्य के सभी 28 जिलों में परीक्षा केंद्रों की व्यवस्था की जाएगी। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग से मिली जानकारी के अनुसार सामान्य प्रशासन विभाग
के 80 एवं छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग के 11 रिक्त पदों पर भर्ती किया जाना है।

इस वेबसाइट में एडमिट कार्ड

इस परीक्षा के लिए आयोग द्वारा प्रवेश पत्र परीक्षा तिथि के 10 दिन पहले जारी किया जाएगा। अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइटwww.psc.cg.gov.in से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेंगे। आयोग द्वारा किसी भी अभ्यर्थी को अलग से प्रवेश पत्र व्यक्तिशः नहीं भेजा जाएगा।

केंद्रीय विभागाें में 9.79 लाख पद खाली

केंद्र सरकार के अलग-अलग विभागाें में 9.79 लाख से ज्यादा पद खाली हैं। यह अांकड़ा पिछले साल 1 मार्च तक का है। केंद्रीय कार्मिक राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ने लाेकसभा में बताया, 9,79,327 रिक्त पदों में से 23,584 ग्रुप ए, 1,18,801 ग्रुप बी और 8,36,936 ग्रुप सी के हैं। केंद्र के मंत्रालयों, विभागों और उनसे संबद्ध या अधीनस्थ कार्यालयों में सेवानिवृत्ति, पदोन्नति, इस्तीफे और मृत्यु के कारण पद खाली हाेते हैं। सिंह ने कहा-केंद्र सरकार में पदों का सृजन और उन्हें भरना संबंधित मंत्रालय/विभाग की जिम्मेदारी है और यह एक सतत प्रक्रिया है।’

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments