तारीख बढ़ी…रायपुर में ऑटो एक्सपो 18 अप्रैल तक

रोड टैक्स में 50 फीसदी का छूट जारी, ऑटो एक्सपो का अंतिम 3 दिन

RAIPUR. Date extended… Auto Expo in Raipur till April 18. राजधानी रायपुर में चल रहे ऑटो एक्सपो में रोड टैक्स में 50 फीसदी की छूट जारी है। लोगों की मांग पर ऑटो एक्सपो की तारीख 18 अप्रैल तक बढ़ा दी गई है। बता दें कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और परिवहन मंत्री मोहम्मद अकबर ने इसे राज्य की जनता के हित में मानते हुए तत्काल स्वीकृति प्रदान करते हुए परिवहन विभाग के सचिव एस. प्रकाश को इसे क्रियान्वित करने निर्देशित किया था। इसके बाद साइंस कालेज मैदान रायपुर में ऑटो एक्सपो का आयोजन किया गया है।

दरअसल, ऑटोमोबाइल्स सेक्टर की मांग को पूरा करते हुए ऑटो एक्सपो 2023 के दौरान सभी प्रकार के वाहनों की खरीदी पर रोड टैक्स में 50 फीसदी की छूट प्रदान की है। इसका राज्य के लोग भरपूर लाभ उठा रहे हैं, जिससे हर दिन एक्सपो में काफी बड़ी संख्या में वाहनों की बुकिंग हो रही है। चूंकि ऑटो एक्सपो 18 अप्रैल तक संचालित होगा, इसलिए अब अंतिम तीन दिन शेष रह गए हैं जब किसी भी सेगमेंट की वाहन खरीदी पर इसका लाभ ले सकते हैं।

अभी तक बिक चुके हैं 8125 वाहन

रायपुर ऑटो मोबाइल्स डीलर्स एसोसिएशन ने कहा है कि ऑटो एक्सपो में सभी वाहनों की बिक्री पर 50 प्रतिशत रोड टैक्स में छूट प्रदान किए जाने की चर्चा आज पूरे देश में हो रही है। सरकार के इस महत्वपूर्ण निर्णय से सेक्टर का ग्रोथ आगामी दिनो परिलक्षित होगा। रायपुर ऑटो मोबाइल्स डीलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष विवेक गर्ग व सचिव कैलाश खेमानी ने बताया कि इस छूट से वाहनों के मूल्य पर दोपहिया में 4 फीसदी और चार पहिया में 4.5 से 5 फीसदी तक का फायदा ग्राहक को हो रहा है जिससे 3 हजार से लेकर 10 लाख रुपए तक का लाभ उन्हे मिल रहा है। वर्ष 2022 में 24 मार्च से लेकर 14 अप्रैल तक की स्थिति में 800 कारें बिकी थीं,लेकिन इस वर्ष इसी अवधि में एक्सपो के कारण 3000 कारें बिकी हैं। आटो एक्सपो 2023 में आज की तारीख तक कुल 8125 वाहन बिक चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *