सीएम भूपेश ने चिटफंट निवेशकों को लौटाई 4 करोड़ से ज्यादा की राशि…देखें लाइव
अब तक 81 हजार 204 पीड़ित निवेशकों को लौटाई गई 37 करोड़ 92 लाख 99 हजार 656 रुपए

RAIPUR. Cm Bhupesh Baghel returns more than Rs 4 crore to chit fund investors Watch Live. छत्तीसगढ़ में चिटफंड कंपनियों में निवेश करने वालों के लिए एक बार फिर राहत की खबर मिली है। सीएम भूपेश बघेल ने आज चिटफंड पीड़ित निवेशकों को सीएम हाउस में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से राशि का ट्रांसफर किए। इस दौरान 35 हजार 378 पीड़ित निवेशकों को 4 करोड़ 13 लाख 88 हजार 996 रुपए की राशि लौटाई गई है। सीएम भूपेश आज रायपुर, बिलासपुर, राजनांदगांव, धमतरी, मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर, कोरिया तथा मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिलों के चिटफंड निवेशकों को राशि ट्रांसफर किया।
लाइव देखें पूरा कार्यक्रम
LIVE: चिटफंड निवेशकों को राशि अंतरण कार्यक्रम https://t.co/LMYb4N16dk
— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) August 2, 2023
अब तक 700 से अधिक की हो चुकी है गिरफ्तारी
सीएम भूपेश ने चिटफंड पीड़ित निवेशकों के लिए न्याय कार्यक्रम के तहत निवेशकों को राहत पहुंचाई है। अब तक 81 हजार 204 पीड़ित निवेशकों को 37 करोड़ 92 लाख 99 हजार 656 रुपए की राशि लौटाई गई है। छत्तीसगढ़ के निक्षेपकों के हितों का संरक्षण अधिनियम 2005 के तहत कार्रवाई की गई है। इस दौरान 208 चिटफंड कंपनियों के खिलाफ 462 प्रकरण दर्ज , 700 से अधिक डायरेक्टर्स/ पदाधिकारियों की गिरफ्तारी हो चुकी है।