छत्तीसगढ़ के ओम को नीट में 44वां रैंक, तनिष्का बनीं टॉपर, देखिए किसे कितना रैंक मिला
दिल्ली के वत्स दूसरे और कर्नाटक के ऋषिकेश तीसरे स्थान पर रहे

नई दिल्ली। नीट-यूजी के रिजल्ट राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने देर रात घोषित कर दिए। इसमें छत्तीसगढ़ के ओम प्रभु को 44वां रैंक मिला है। वहीं, राजस्थान की तनिष्का 99.99 पर्सेंटाइल के साथ टॉपर रहीं। तनिष्का ओबीसी (नॉन क्रीमी लेयर) वर्ग की हैं। दिल्ली के वत्स आशीष बत्रा दूसरे और कर्नाटक के ऋषिकेश नागभूषण गंगुले तीसरे स्थान पर हैं। चौथे नंबर पर कर्नाटक के रुचा पवाशे, पांचवे पर तेलंगाना के ई सिद्धार्थ राव हैं। टॉप चार अभ्यार्थियों का पर्सेंटाइल 99.9997733 है।
टॉप 5 में तीन सामान्य वर्ग के और दो ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थी हैं। एससी वर्ग में राजस्थान के जयंत ने टॉप किया है। इनकी ऑल इंडिया रैंक 139 है। वहीं, एसटी वर्ग में तेलंगाना के एम लीतेश चौहान ने टॉप किया है। उनकी रैंक 400 है। एनटीए ने 9.93 लाख अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया है। एनटीए ने नतीजों के साथ फाइनल अंसर की भी जारी की है। इस साल नीट के लिए 18.72 लाख उम्मीदवारों ने आवेदन किया था। परीक्षा 17 जुलाई को 497 शहरों के 3,570 केंद्रों और विदेशों में 14 शहरों में आयोजित की गई थी। इस बार 95% उम्मीदवारों को सफल घोषित किया गया है। इसमें अनुसूचित जाति के 13%, अन्य पिछड़ा वर्ग के 45.08 और अनुसूचित जनजाति के 4.7% उम्मीदवार पास हुए हैं।
17 जुलाई को हुई नीट परीक्षा में छत्तीसगढ़ से करीब 60 हजार अभ्यर्थी शरीक हुए थे। इन सभी छात्रों को आज रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार है। छत्तीसगढ़ में एमबीबीएस की 1570 सीटें हैं। इनमें नौ सरकारी और तीन प्रायवेट कॉलेज हैं। इस बार कोरबा और महासमुंद में भी सरकारी कॉलेज को एनटीए से परमिशन मिल चुका है। जाहिर है, सरकारी कॉलेजो में 82 फीसदी स्टेट कोटा, 15 फीसदी ऑल इंडिया और 3 फीसदी सेंट्रल पूल का कोटा होता है।
राज्यों के टॉपर
नाम राज्य रैंक
तनिष्का राजस्थान 1
वत्स ऋषभ दिल्ली 2
आरवी बालसे महाराष्ट्र 6
अर्पित नारंग पंजाब 7
जील व्यास गुजरात 9
सनिका अग्रवाल मप्र 29
ओम प्रभु छग 44
यज्ञम सेठी चंडीगढ़ 59
आयुष झा झारखंड 133
आदित्य शर्मा हिमाचल 409
इन राज्यों से सबसे ज्यादा छात्र सफल
राज्य सफल
उत्तर प्रदेश 1,17,316
महाराष्ट्र 1,13,812
राजस्थान 82,548
कर्नाटक 72,262
तमिलनाडु 67,787
ऐसे देखें अपना रिजल्ट
- इसे इस तरह NTA के आधिकारिक वेबसाइट पर देखा और डाउनलोड किया जा सकता है।
- सबसे पहले NEET की आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाएं।
- इसके बाद वेबसाइट पर दिए गए NEET UG 2022 Result लिंक पर क्लिक करें।
- अब अपना एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ डालकर क्लिक करें।
- इसके बाद नीट यूजी के रिजल्ट आपको स्क्रीन पर आ जाएगा।
- इसे डाउनलोड के आपसन पर क्लिक कर डाउनलोड कर लीजिए।