Breaking: सिंहपुर स्टेशन पर खड़ी मालगाड़ी पर दूसरी इंजन टकराई, दो पायलटों की मौत
रेलवे स्टेशन के पास सिग्नल ओवरशूट होने की वजह से हुआ हादसा, 4 घायल भी
SHAHDOL. Breaking: The second engine collided with the rumbling goods train at Singhpur station, two pilots died. शहडोल जिले में सिंहपुर रेलवे स्टेशन पर आज सुबह बड़ा हादसा हो गया। यहां खड़ी मालगाड़ी में बिलासपुर से आ रही मालगाड़ी टकरा गई। इसी दौरान तीसरी मालगाड़ी वहीं से गुजर रही थी, हादसा होते ही दोनों मालगाड़ी के डिब्बे तीसरी मालगाड़ी पर जा गिरे और इंजन में आग लग गई। हादसे में एक पायलट की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं 5 लोको पायलट को शहडोल मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। इनमें से एक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। अन्य 4 घायलों की हालत गंभीर है।
#BreakingNews #viral
Madhya pradesh train accident between two goods train near sinhpur railway station #TrainAccident #accident pic.twitter.com/6YYyQe1Olj— INDIA TODAY (@India_To_Today) April 19, 2023
बताया जा रहा है कि स्टेशन के पास सिग्नल ओवरशूट होने की वजह से हादसा हुआ। हालांकि रेलवे के अधिकारियों का कहना है कि दुर्घटना के पीछे क्या वजह रही, ये जांच के बाद ही बताया जा सकेगा। बिलासपुर से रेल अधिकारी मौके के लिए रवाना हो गए हैं। वहीं जबलपुर के अफसर भी घटनास्थल पर पहुंचेंगे। जानकारी के अनुसार स्थानीय प्रशासन की मदद से राहत एवं बचाव कार्य किया जा रहा है। इस हादसे में लोको पायलट राजेंद्र प्रसाद और सहायक लोको पायलट ऋतु राज सिंह की मौत हो गई है।
Breaking: बीजापुर में मुठभेड़, एक नक्सली ढेर, सर्चिंग पर निकली फोर्स पर किया हमला
कटनी-बिलासपुर रेलवे यातायात पूरी तरह से ठप
शहडोल कलेक्टर वंदना वैद्य ने बताया कि हमने 15 बसों की व्यवस्था करके नौरोजाबाद के लिए रवाना कर दिया है। सभी को बिलासपुर रेलवे स्टेशन पर छोड़ा जाएगा। कटनी-बिलासपुर रेलवे यातायात पूरी तरह से ठप हो गया है। कटनी और बिलासपुर की ओर से आने-जाने वाली सभी यात्री ट्रेनों और मालगाड़ियों को रोका गया है। छत्तीसगढ़ संपर्क क्रांति एक्सप्रेस ट्रेन को नौरोजाबाद रेलवे स्टेशन पर रोक लिया है। यहां से बस से यात्रियों को रवाना किया जाएगा।
ये गाड़ियां की गईं रद्द
- बिलासपुर से शहडोल के लिए चलने वाली ट्रेन नंबर 08740 बिलासपुर-शहडोल 19 अप्रैल 2023 को रद्द रहेगी।
- शहडोल से अम्बिकापुर के लिए चलने वाली ट्रेन नंबर 08749 शहडोल-अम्बिकापुर 19 अप्रैल 2023 को रद्द रहेगी।
- अम्बिकापुर से अनूपपुर के लिए चलने वाली ट्रेन नंबर 08758 अम्बिकापुर-अनूपपुर 19 अप्रैल 2023 को रद्द रहेगी।
- अनूपपुर से मनेंद्रगढ़ के लिए चलने वाली ट्रेन नंबर 08759 अनूपपुर-मनेंद्रगढ़ 19 अप्रैल 2023 को रद्द रहेगी।
- मनेंद्रगढ़ से अम्बिकापुर के लिए चलने वाली ट्रेन नंबर 08757 मनेंद्रगढ़-अम्बिकापुर 20 अप्रैल 2023 को रद्द रहेगी।
- अम्बिकापुर से शहडोल के लिए चलने वाली ट्रेन नंबर 08750 अम्बिकापुर-शहडोल 20 अप्रैल 2023 को रद्द रहेगी।
- शहडोल से बिलासपुर के लिए चलने वाली ट्रेन नंबर 08739 शहडोल-बिलासपुर 19 अप्रैल 2023 को रद्द रहेगी ।
- अम्बिकापुर से शहडोल के लिए चलने वाली ट्रेन नंबर 18576 अम्बिकापुर-शहडोल 19 अप्रैल 2023 को रद्द रहेगी ।
- शहडोल से अम्बिकापुर के लिए चलने वाली ट्रेन नंबर 18755 शहडोल-अम्बिकापुर 19 अप्रैल 2023 को रद्द रहेगी ।
- बिलासपुर से इंदौर के लिए चलने वाली ट्रेन नंबर 18234 बिलासपुर-इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस 19 अप्रैल 2023 को रद्द रहेगी ।