Breaking: सांसद दीपक बैज की बहन की स्कॉर्पियो पलटी, हालत गंभीर

नाजुक हालत में रायपुर रेफर, धनोरा से जगदलपुर जा रही थीं अनिता

KONDAGAON. Breaking: MP Deepak Baij’s sister’s Scorpio overturned, condition critical. कोंडागांव से बड़ी खबर मिली। जानकारी के अनुसार बस्तर सांसद दीपक बैज की बहन सड़क हादसे में घायल हो गई हैं। उन्हें गंभीर हालत में रायपुर रेफर किया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक अनिता पोयाम धनोरा से वापस जगदलपुर जा रही थी।

सड़क हादसे में 6 मौतें

इसी दौरान दुरघाट के गाड़ी पलट गई और अनिता सड़क हादसे का शिकार हो गई। अनिता पोयाम जगदलपुर जनपद पंचायत की अध्यक्ष है। बताया जा रहा है कि निजी कार्य से धनोरा आई हुई थी. वापसी के दौरान दुरघाट में स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर पलट गई। गम्भीर अवस्था में अस्पताल उपचार किया गया।

धनोरा थाना क्षेत्र अंतर्गत दुरघाट की पूरी घटना है। केशकाल एसडीएम, एसडीओपी तहसीलदार, टीआई भी अस्पताल में पहुंचे थे। प्राथमिक उपचार के बाद रायपुर रेफर किया गया। हालांकि इलाज के बाद ही पूरी स्थिति का पता चल पाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *