Breaking: मलेरिया से छात्र की मौत, बीजापुर में तीन से चल रहा था इलाज
भैरमगढ़ ब्लॉक के इस आश्रम अभी तीन छात्र मलेरिया से पीड़ित

बीजापुर। Student Dies of Malaria in Bijapur…बीजापुर में मलेरिया से छात्र की मौत। बस्तर के कई इलाकों में मलेरिया तेजी से फैल रहा है। इससे आदिवासी परेशान हैं। हालांकि स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट मोड में काम कर रहा है। इस बीच, बीजापुर से बड़ी खबर मिली है। जानकारी के अनुसार जिले में मलेरिया से पीड़ित एक छात्र की मौत हो गई है। वह तीन से बीमार था और इलाज चल रहा था।
फूट्स खाते हैं तो अलर्ट हो जाएं, क्योंकि इससे
बताया गया कि जिले मिरतुर में विस्थापित बालक आश्रम तामोड़ी में दिनेश तेलम दूसरी कक्षा में अध्ययनरत था। मलेरिया से पीड़ित होने के बाद उसका मिरतुर अस्पताल में ही तीन दिन इलाज चल रहा था। कल रात को छात्र आश्रम में सोया आज की सुबह नहीं देख पाया। तामोडी गांव का रहने वाला दिनेश को देखने परिजन मिरतुर पहुंचे। बताया गया कि अभी भी आश्रम के 3 छात्र मलेरिया से पीड़ित हैं। यह पूरा मामला भैरमगढ़ ब्लॉक का है।