BREAKINGDESH-विदेशMP-छत्तीसगढ़

Breaking: झारखंड में सियासी संकट के बीच छत्तीसगढ़ के लिए विधायकों को लेकर निकली 3 बसें, रायपुर के होटल में सुरक्षा बढ़ी

आज शाम करीब साढ़े आठ बजे कांग्रेस विधायकों की होगी बैठक

रांची/रायपुर। झारखंड में सियासी संकट लगातार बढ़ रही है। इस बीच, रांची के सीएम आवास से बैठक खत्म होने के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपने विधायकों को 3 बसों में लेकर निकले हैं, उन्हें सुरक्षित रिसॉर्ट में ले जाया गया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ये सभी विधायक छत्तीसगढ़ आ रहे हैं। इसके लिए रायपुर के एक निजी होटल में सुरक्षा बढ़ाई जा रही है।

झारखंड में सियासी उठापटक के बीच शनिवार को सीएम हाउस में महागठबंधन के विधायकों की बैठक खत्म हो गई है। 3 लग्जरी बसों से विधायकों को सीएम हाउस से कहीं और शिफ्ट किया जा रहा है। बसों में कांग्रेस और जेएमएम के विधायक सवार हैं। तीनों बसों को पुलिस सुरक्षा में ले जाया जा रहा है। पीछे से सीएम हेमंत सोरेन का काफिला भी चल रहा है।

 

बैठक में पहले ही विधायक बैग लेकर पहुंचे थे। मांडर से कांग्रेस की विधायक शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा कि हर परिस्थिति के लिए तैयार रहने को कहा गया है। इसलिए बैग लेकर आए हैं। अगर यहां रखा जाएगा तो यहीं रहेंगे। सीएम हाउस में रहने को कहा जायेगा तो वहां रहेंगे। अभी कोई जानकारी नहीं है। जैसा कहा जायेगा वैसा करना होगा।

हेमंत सोरेन की कुर्सी पर खतरा

हेमंत सोरेन की मुख्यमंत्री की कुर्सी जा सकती है, जिसके बाद विधायकों की बैठक तीन बार बुलाई जा चुकी है। दरअसल खनन पट्टे के मामले में चुनाव आयोग ने जांच के बाद अपनी रिपोर्ट झारखंड के राज्यपाल को भेज दी है। इसमें मुख्यमंत्री हेमंत को विधायक पद के लिए अयोग्य ठहराया है। यानी उनकी विधायकी रद्द करने की सिफारिश की है।

इसी बीच सीएम हेमंत सोरेन ने भी अपने इरादे जाहिर कर दिए हैं। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि यह आदिवासी का बेटा है। इनकी चाल से हमारा रास्ता न कभी रुका है, न हम लोग कभी इन लोगों से डरे हैं।

Related Articles

Back to top button