BREAKINGMP-छत्तीसगढ़

Breaking: आज रायपुर में बेरोजगारी पर भाजपा का बड़ा प्रदर्शन, 20 साल में ऐसा पहली बार आंदोलन, घर से निकलने से पहले रूट जरूर पढ़ें

भाजयुमो के एक लाख कार्यकर्ता घेरेंगे सीएम हाउस

रायपुर। छत्तीसगढ़ में आज भाजपा शक्ति प्रदर्शन करने के लिए सड़क पर उतरेगी। करीब 20 साल बाद भाजपा ऐसा प्रदर्शन करने जा रही है। जानकारी के अनुसार बेरोजगारी के मुद्दे पर भाजयुमो के नेतृत्व में एक लाख कार्यकर्ता हल्ला बोल कार्यक्रम के तहत सीएम हाउस का घेराव करने निकलेंगे। क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल खुद पूरे कार्यक्रम की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। प्रदेश सह प्रभारी नितिन नबीन और जामवाल पिछले कई दिनों से कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर राजधानी में डटे हुए हैं।

इस दौरान प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी भी रायपुर पहुंची। भाजयुमो के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या बुधवार की सुबह रायपुर पहुंचेंगे। इस प्रदर्शन के बीच आज सुबह 9 बजे से सिविल लाइन जाने वाली 15 सड़कों को बंद कर दिया जाएगा। ट्रैफिक को दूसरी सड़कों पर डायवर्ट किया जाएगा। 8 घंटे से ज्यादा शहर के एक हिस्से में ट्रैफिक डायवर्ट रहेगा। शाम 5 बजे के बाद आंदोलन खत्म होते ही सभी रास्तों को खोल दिया जाएगा।

आंदोलन में ये प्रमुख नेता होंगे शामिल

भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, राष्ट्रीय महामंत्री डी. पुरंदेश्वरी, प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल, केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय, सांसद सुनील सोनी,पूर्व मंत्री व विधायक बृजमोहन अग्रवाल, राजेश मूणत, संजय श्रीवास्तव,भाजयुमो प्रदेश प्रभारी अनुराग सिंहदेव, ओपी चौधरी, संजूनारायण सिंह ठाकुर, प्रदेश अध्यक्ष अमित साहू के साथ ही सांसद, विधायक, प्रदेश पदाधिकारी और भाजयुमो के जिले से लेकर मंडल स्तर के नेता और कार्यकर्ता शामिल होंगे। भाजयुमो के राष्ट्रीय महामंत्री रोहित चहल, प्रभारी आलोक ढंगस, दीपज्योति मुंड भी रायपुर पहुंच चुके हैं।

शहर की ये सड़क रहेंगी बंद

  • कोतवाली चौक से फायर ब्रिगेड चौक
  • मोती बाग और महिला थाना चौक
  • निगम मुख्यालय से ओसीएम चौक
  • शास्त्री चौक से कलेक्टोरेट चौक
  • आनंद नगर चौक से एसआरपी चौक
  • एसआरपी चौक से पहुंचा तक
  • केनाल रोड से पंचशील नगर चौक
  • कबीर चौक से सिविल लाइन
  • कटोरा तालाब चौक से छग क्लब
  • बंजारी बाबा चौक से राजभवन चौक
  • कलेक्टोरेट से खालसा स्कूल चौक
  • महिला थाना से बैरनबाजार रोड
  • सीएम हाउस जाने वाले सभी रास्ते
इन रास्तों में डायवर्ट किया जाएगा ट्रैफिक
  • शास्त्री चौक से कलेक्टोरेट जाने वालों को कचहरी से खालसा स्कूल बायपास और केनाल रोड में डायवर्ट किया जाएगा।
  • तेलीबांधा से शास्त्री चौक जाने वाले केनाल रोड से होकर खालसा स्कूल बायपास से अंबेडकर अस्पताल की ओर जाएंगे।
  • कालीबाड़ी से शास्त्री चौक, रेलवे स्टेशन जाने वाले पुरानी बस्ती से तात्यापारा या फिर केनाल रोड का उपयोग करेंगे।
  • सिविल लाइन, सर्किट हाउस आने वाले केनाल रोड से कटोरा तालाब से होते हुए आकाशवाणी चौक, एलआईसी टर्निंग से आ सकेंगे।
  • कालीबाड़ी से मालवीय रोड, सदरबाजार और बूढ़ा तालाब वाली सड़क चालू रहेंगी।
  • एसआरपी चौक से भारत माता चौक जाने वाले केनाल रोड होकर जाएंगे।

Related Articles

Back to top button