मुंगेली के छात्रावास में निकला इतने फीट का अजगर…देखें वीडियो

0
1

मुंगेली। जिले से बड़ी खबर मिल रही है। जानकारी के अनुसार रामगढ़ स्थित आदिवासी कन्या छात्रावास ( Tribal Girls Hostel Ramgarh) में आज साफ सफाई के दौरान 7 फीट का लंबा अजगर (Python) मिला। इससे वहां हड़कंप मच गया। हालांकि वन विभाग (Forest Department) की रेस्क्यू टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद रेस्क्यू कर लिया, जिसके बाद लोगों की जान में जान आई।

माता वैष्णो देवी तीर्थ क्षेत्र में नौ दिवसीय ‘चैत्र नवरात्र’ उत्सव शुरू

जानकारी के अनुसार शासकीय प्री मैट्रिक आदिवासी कन्या छात्रावास के कर्मचारी आज सुबह छात्रावास परिसर की साफ सफाई कर रहे थे। इसी दौरान बांउड्रीवाल किनारे लंबे समय से रखे गए लकड़ी के नीचे से करीब 7 फीट का अजगर सांप निकल गया, जिससे वहां के कर्मचारियो में दहशत का माहौल बन गया।

सात फीट के इस अजगर को देखने के लिए लोगों की काफी भीड़ वहां एकत्रित हो गई। इस दौरान इसकी सूचना वन विभाग को दी गई, जिसके बाद डिप्टी रेंजर दशरथ बघेल के नेतृत्व में वन विभाग की रेस्क्यू टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद भ्अजगर को बोरी में भरकर शहर से बाहर निकाला, जिसके बाद हॉस्टल के कर्मचारियों व स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली। हालांकि इससे किसी प्रकार का नुकसान नहीं हुआ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here