बड़ा उलटफेर…नीदरलैंड ने दक्षिण अफ्रीका को 38 रन से हराया
पहले बैटिंग करते हुए नीदरलैंड्स ने साउथ अफ्रीका को 246 रन का टारगेट दिया, जवाब में अफ्रीकी टीम 207 रन पर ही ढेर
DHARMSHALA. (Netherlands won). आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के 15वें मैच में नीदरलैंड्स ने साउथ अफ्रीका को 38 रन से हराकर इवेंट में जीत का खाता खोल लिया है। इस मैच में पहले बैटिंग करते हुए नीदरलैंड्स ने साउथ अफ्रीका को 246 रन का टारगेट दिया। इसके जवाब में साउथ अफ्रीका टीम 207 रन ढेर हो गई।
साउथ अफ्रीका की इस हार के बाद विश्व कप की प्वाइंट्स टेबल में बड़ा फेरबदल हुआ है। विश्व कप 2023 में नीदरलैंड्स ने जीत का खाता खोल लिया है। साउथ अफ्रीका को हराकर विश्व कप 2023 में नीदरलैंड्स की यह पहली जीत है। इतना ही नहीं, बल्कि नीदरलैंड्स ने 16 साल बाद वनडे में पहली जीत हासिल की है।
इस मैच के बाद प्वाइंट्स टेबल में भी बड़ा फेरबदल हुआ है। हार के बाद साउथ अफ्रीका तीसरे पायदान पर ही मौजूद है। जबकि नीदरलैंड्स 10वें स्थान से 9वें पायदान पर खिसक गई है।
प्वाइंट टेबल पर भारतीय टीम टॉप पर
रोहित शर्मा की अगुआई वाली भारतीय टीम प्वाइंट्स टेबल पर टॉप पर ही मौजूद है। भारत ने 3 मैचों में जीत हासिल कर 6 प्वाइंट्स के साथ पहला स्थान हासिल किया है। नीदरलैंड्स की जीत से भारत को फायदा हुआ है। यह फायदा अंक में नहीं, बल्कि जगह सुरक्षित करने का हुआ।
नीदरलैंड्स की जीत से भारत को फायदा
अगर साउथ अफ्रीका नीदरलैंड्स को हरा देता तो भारत के हाथों से विश्व कप प्वाइंट्स टेबल से पहला स्थान फिसल जाता और वह दूसरे स्थान पर पहुंच जाती। हालांकि, ऐसा नहीं हुआ। वहीं, प्वाइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर न्यूजीलैंड है, जिन्होंने 3 मैचों में 6 प्वाइंट्स है। भारत और न्यूजीलैंड के बराबर 6-6 प्वॉइंट्स हैं, लेकिन बेहतर नेट रन रेट के चलते भारतीय टीम टॉप पर कॉबिज है।