अब Google से फ्लाइट बुक करने में बचेंगे पैसे, इस फीचर से मिलेगा फायदा
विमान में सफर करने वालों को मिलेगी सस्ती टिकट, अलर्ट मैसेज भी आएगा
NEW DELHI (Tickets from Google). विमान में सफर करने वालों के लिए एक अच्छी खबर आई है। दरअसल, Google के एक ऐसे फीचर के बारे में जानकारी लेकर आए हैं, जिसमें आपको सस्ती फ्लाइट की जानकारी काफी पहले ही मिल जाएगी। इससे आपके पैसे भी बचेंगे।
Read More: अब Google से फ्लाइट बुक करने में बचेंगे पैसे, इस फीचर से मिलेगा फायदा
जानकारी के अनुसार फ्लाइट का किराया विभिन्न कारणों के चलते कम या ज्यादा होता रहता है। ऐसे में कई यात्री फ्लाइट टिकट को बुक करने से पहले उसका किराया कम होने का इंतजार करते हैं और कुछ लोग सस्ती फ्लाइट बुक करना चाहते हैं, उनके लिए गूगल फ्लाइट फीचर का यूज कर सकते हैं। इसकी मदद से यात्रियों को यह पता चल सकेगा कि फ्लाइट टिकट को बुक करने के लिए कौन सा समय उपयुक्त है? इससे यात्रियों को सीधे फायदा होगा।
7years of support! pic.twitter.com/6k65A2evFB
— 9to5Google (@9to5Google) October 4, 2023
इसके अलावा कंपनी गूगल फ्लाइट में हिस्टोरिकल ट्रेंड और डेटा को जोड़ रही है, जिसकी मदद से यात्रियों को इस बारे में पता चल सकेगा कि उनके द्वारा चुनी गई तारीख और डेस्टिनेशन के लिए टिकट की कीमत कब सबसे ज्यादा सस्ती रहेगी।
इस सिस्टम कर सकते हैं चालू
इसके अलावा अगर आप गूगल फ्लाइट्स में प्राइस ट्रैकिंग के सिस्टम को ऑन करते हैं। ऐसे में जब फ्लाइट टिकट की कीमत कम होती है तो आपके पास नोटिफिकेशन भेजेगा। गूगल फ्लाइट की मदद से आप किसी खास दिन या तारीख के लिए प्राइस ट्रैकिंग सिस्टम को ऑन कर सकते हैं। इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए आपको गूगल में साइन इन करना होगा।