राहुल गांधी बने कुली, बिल्ला नंबर 756 है, सिर पर बैग लेकर स्टेशन में दिखे कांग्रेस सांसद
दिल्ली के आनंद विहार रेलवे स्टेशन पहुंच कर राहुल गांधी ने कुलियों से मिलकर पूछी समस्याएं
NEW DELHI (Rahul Gandhi becomes porter). राहुल गांधी कुली बन गए हैं। यह देख-सुनकर आप भी हैरान हो जाएंगे। दरअसल, कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज दिल्ली में स्थित आनंद विहार रेलवे स्टेशन पहुंचे और कुलियों से मुलाकात के बाद राहुल कुलियों की लाल शर्ट पहने और सिर पर सामान उठाते हुए भी दिखे। इसके बाद वह कुलियों के साथ बैठ गए और उनसे उनकी समस्याएं पूछी। इससे पहले उन्होंने कुली वाली ड्रेस और 756 नंबर का बिल्ला भी पहना।
इसका कांग्रेस ने राहुल गांधी की कुलियों से बातचीत की तस्वीर साझा करते हुए लिखा कि आज राहुल गांधी कुली साथियों के बीच पहुंचे और उनकी बात सुनी। इससे पहले राहुल गांधी मिस्त्रियों से लेकर छात्रों तक, समाज के विभिन्न वर्गों के साथ बातचीत कर चुके हैं।
https://x.com/INCIndia/status/1704734937738580161?s=20
राहुल गांधी का कहना है कि कन्याकुमारी से कश्मीर तक की उनकी भारत जोड़ो यात्रा इस तरह की बातचीत के माध्यम से जारी रहेगी। राहुल गांधी ने हाल में लद्दाख पहुंचकर विभिन्न सामाजिक समूहों से बातचीत की थी।