900 करोड़ के करीब पहुंची शाहरूख की ‘जवान’, लगातार बढ़ रही कमाई
बॉक्स ऑफिस में धूम मचा रही ये फिल्म, 1000 करोड़ कमाई की संभावना
MUMBAI (Shahrukh’s ‘Jawaan’). पठान के बाद अब ‘जवान’ धूम मचा रही है। शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़ डालें हैं। फिल्म अब 900 करोड़ के क्लब में शामिल होने के बेहद करीब पहुंच गई है। इस बात की जानकारी खुद फिल्म के प्रोडक्शन हाउस ने सोशल मीडिया के जरिए दी है।
नए लुक में दिखीं उर्फी जावेद, गिल्ली डंडा खेलते हुए पोस्ट की ऐसी तस्वीर
इस सफलता पर रेड चिलीज एंटरटेनमेंट ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज पर पोस्ट करते हुए बताया है कि ‘जवान’ ने वर्ल्डवाइड 883.68 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है। फिल्म का क्रेज देखते हुए कहा जा रहा है कि गदर 2 के बाद अब ‘जवान’ शाहरुख खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म पठान का रिकॉर्ड तोड़ देगी और 1000 करोड़ से भी ज्यादा की कमाई करेगी।
जानकारी के अनुसार ‘जवान’ भारत में बड़ी कमाई वाली फिल्म बन गई है। यह फिल्म भारत में 500 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई है। फिल्म को रिलीज हुए 13 दिन हो चुके हैं। सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म 13वें दिन 13 करोड़ कमा सकती है। अगर फिल्म 13वें दिन तेरह करोड़ कमाती है तो फिल्म का टोटल कलेक्शन 506.38 करोड़ हो जाएगा।
ओटीटी पर 3 घंटे 15 मिनट के वर्जन में होगी रिलीज
गौरतलब है कि एटली के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘जवान’ अब अपनी ओटीटी रिलीज के लिए भी तैयार है। फिल्म सिनेमाघरों में 2 घंटे 45 मिनट के वर्जन में रिलीज की गई है। वहीं ओटीटी पर ये 3 घंटे 15 मिनट के वर्जन में रिलीज की जाएगी।