छत्तीसगढ़ में बेरोजगारी भत्ता: सीएम भूपेश ने युवाओं के खाते में ऑनलाइन ट्रांसकर किए 31 करोड़ से ज्यादा रुपए
सीएम हाउस से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बेरोजगारी भत्ते की चौथी किस्त बांटी गई
RAIPUR. Chhattisgarh CM Bhupesh Baghel transfers over Rs 31 crore online to youth’s accounts. छत्तीसगढ़ में 12वीं पास बेरोजगारों को सरकार भत्ता दे रही है। इस योजना के तहत आज बेरोजगार युवाओं को चौथी किस्त बांटी गई। सीएम भूपेश बघेल ने आज सोमवार को अपने निवास कार्यालय में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ऑनलाइन बेरोजगारी भत्ता योजना की चौथी किस्त दी। इस दौरान 1 लाख 22 हजार 625 हितग्राहियों के खाते में 31 करोड़ 71 लाख रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर किया। बेरोजगारी भत्ता योजना के तहत अब तक 112 करोड़ रुपये से अधिक की राशि युवाओं खाते में ट्रांसफर की जा चुकी है।
छत्तीसगढ़ में कंजंक्टिवाइटिस की दहशत, डॉ. दिनेश मिश्र बोले-इसमें सावधानी रखने से ही बचाव होगा
इस कार्यक्रम में 1 लाख 22 हजार 625 युवाओं को बेरोजगारी भत्ते के तहत 31.71 करोड़ रूपए की राशि बांटी गई। बेरोजगारी भत्ता योजना के तहत अब तक 80 करोड़ 72 लाख 30 हजार रुपए की राशि युवाओं के खाते में भेजी जा चुकी है। इस प्रकार जुलाई महीने की राशि शामिल करने पर अब तक 112 करोड़ रुपए की राशि युवाओं के एकाउंट में जा चुकी है।
युवाओं को कौशल प्रशिक्षण दिया जाएगा
प्रदेश में बेरोजगारी भत्ते के आवेदन के साथ ही युवाओं को कौशल प्रशिक्षण के लिए भी चिन्हांकित किया जा रहा है, जो युवा कौशल प्रशिक्षण चाहते हैं, उन्हें विभिन्न संस्थाओं में प्रशिक्षित किया जा रहा है। 4 हजार 228 युवाओं का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। वहीं 1 हजार 791 युवाओं का प्रशिक्षण जल्द दिया जाएगा।