BREAKINGMP-छत्तीसगढ़

संघ की बैठक समाप्त, रायपुर में भारत को जोड़ने पर हुई चर्चा

तीन दिवसीय चलने वाली बैठक में मोहन भागवत-जेपी नड्डा भी मौजूद रहे

रायपुर। Union meeting ends, discussion on connecting India in Raipur. राजधानी में चल रही अखिल भारतीय समन्वय बैठक- 2022 की बैठक आज समाप्त हो गई है। इस बैठक के बारे में आरएसएस के सह सरकार्यवाह डॉ. मनमोहन वैद्य ने विस्तार से जानकारी दी। आज मीडिया से चर्चा के दौरान कहा कि संघ की बैठक में भारत को जोड़ने पर चर्चा हुई है। भारत में स्व का मतलब है सभी समाज को जोड़ना।

रायपुर में आरएसएस की बड़ी बैठक, मोहन भागवत इन मुद्दों पर कर रहे हैं चर्चा

देश में विविधता के बाद भी एकता है। एक नए भारत का अनुभव हुआ। नई भारतीय मानक बनने चाहिए। कृषि शिक्षा में नया परिवर्तन करना होगा। राजधानी रायपुर के श्री जैनम मानस भवन रायपुर में चल रही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की अखिल भारतीय समन्वय बैठक- 2022 के समापन के अवसर पर वैद्य ने प्रेसवार्ता में यह बात कही।

डॉ. वैद्य ने बताया कि तीन दिन तक चलने वाली बैठक में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से प्रेरित समाज जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत विविध संगठनों के प्रमुख प्रतिनिधि शामिल हुए। संघ में अनेक गतिविधियां चलती हैं जैसे गोसेवा, ग्राम विकास, पर्यावरण, कुटुंब प्रबोधन, सामाजिक समरसता के विषय पर, इन विषयों को आगे बढ़ाने पर भी चर्चा हुई। इसके अलावा शिक्षा एवं वैचारिक क्षेत्र, आर्थिक जगत सेवा कार्य तथा विभिन्न सामाजिक एवं राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े मुद्दों पर चर्चा हुई।

36 संगठनों ने रखा अपना-अपना प्रस्ताव, चर्चा भी हुई

जीवन के विविध विविध क्षेत्रों में काम कर रहे संगठनों ने बैठक में अपना-अपना प्रस्ताव रखा है। प्रमुख रूप से स्वदेशी जागरण मंच, सक्षम संस्थान, आरोग्य भारती, पर्यावरण गतिविधि, राष्ट्र सेविका समिति, अखिल भारतीय ग्राम विकास, बजरंग दल, लघु उद्योग भारती, भारतीय विचार केंद्र, विश्व संवाद केंद्र, विवेकानंद केंद्र, हिंदू जागरण मंच,सहकार भारती, सेवा भारती, भारतीय किसान संघ, भारतीय मजदूर संघ, अखिल भारतीय वनवासी कल्याण आश्रम, विश्व हिंदू परिषद, अखिल भारतीय जनसंघ, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, विद्या भारती, भारतीय शिक्षण मंडल , सरस्वती शिशु मंदिर, अखिल भारती राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ समेत 36संगठन शामिल हुए।

Related Articles

Back to top button