BREAKINGTECH-ऑटो

आईफोन 14 व 14 प्लस लॉंन्च, सैटेलाइट कनेक्टिविटी मिलेगी…जानिए कीमत

एपल की सालाना इवेंट में कई नए प्रोडक्ट पेश, फिलहाल भारत में नहीं मिलेंगे

क्यूपर्टिनो। एपल ने अपनी सालाना इवेंट में इस बार आईफोन 14 और आईफोन 14 प्लस के साथ ही सीरीज 8 की वॉच और एयर पॉड्स पेश किए। इवेंट क्यूपर्टिनो के एपल हेडक्वार्टर में स्टीव जॉब्स थिएटर में हुआ। इस बार सबसे ज्यादा चर्चा आईफोन में ईसिम और सैटेलाइट कनेक्टिविटी रही। आईफोन 14 के अमेरिकी मॉडल ईसिम पर काम करेंगे। यानी इनमें सिम ट्रे नहीं मिलेगी।

सैटेलाइट कनेक्टिविटी के जरिए नेटवर्क न होने पर भी इमरजेंसी एसओएस किया जा सकेगा। दोनों ही मॉडल इसे सपोर्ट करेंगे। यह सुविधा फिलहाल अमेरिका और कनाडा में ही मिलेगी। शुरुआती 2 साल सुविधा फ्री मिलेगी। एपल वॉच सीरीज 8 की तरह फोन के दोनों मॉडल में भी क्रैश डिटेक्शन सुविधा होगी।  आईफोन 14 की कीमत करीब 63 हजार रुपए, आईफोन 14 प्लस की कीमत 71 हजार रुपए से अधिक होगी।

जब कप्तानी छोड़ी तब सिर्फ एक व्यक्ति का मैसेज आया…जानिए कोहली ने ऐसा क्यों कहा

पहला मॉडल 16 सितंबर, जबकि दूसरा 16 अक्टूबर से उपलब्ध होगा। दूसरी तरफ, पर्पल कलर वाला आईफोन 14 प्रो डायनैमिक आइलैंड नॉच सुविधा के साथ आएगा। 48 एमपी वाले मुख्य कैमरा के साथ मिलने वाले एपल आईफोन 14 प्रो की कीमत करीब 79 हजार रुपए और प्रो मैक्स की कीमत करीब 87 हजार रुपए होगी। 14 प्लस में 6.7 इंच का ओएलईडी डिस्प्ले मिलेगा।

एपल वॉच पीरियड्स, ओवेल्यूशन साइकिल पर नजर रखेगी

एपल ने सीरीज 8 की वॉच पेश की है। यह डस्ट प्रूफ, स्विम प्रूफ और क्रैक प्रूफ है। डिस्प्ले बड़ा है। खास तौर पर महिलाओं के स्वास्थ्य को ध्यान में रखकर बनाई गई वॉच से पीरियड्स पर नजर रखी जा सकेगी। जीपीएस वर्जन वाली वॉच की कीमत करीब 31 हजार रुपए और सेल्यूलर वर्जन करीब 40 हजार रुपए का होगा। प्री ऑर्डर शुरू हो चुके हैं। बिक्री 16 सितंबर से शुरू होगी।

एयर पॉड्स अब एपल वॉच के चार्जर इस्तेमाल हो सकेंगे

इवेंट में टिम कुक ने एयर पॉड्स प्रो 2 हेडफोन पेश किए। इसमें नई एच 2 चिप लगाई गई है। ये अब स्पेशल ऑडियो को भी सपोर्ट करेंगे। एयरपॉड्स प्रो 2 की कीमत 20 हजार रुपए होगी। इसके प्री ऑर्डर 9 सितंबर से बिक्री 23 सितंबर से शुरू होगी।

 

Related Articles

Back to top button