छत्तीसगढ़ में दो और मेडिकल कॉलेज, कांकेर और महसमुंद में 100 सीटों की मान्यता

0
1

कोरबा। छत्तीसगढ़ में दो और मेडिकल कॉलेज खुल रहे हैं। दरअसल, कांकेर और महासमुंद के नए मेडिकल कॉलेज को सौ-सौ सीटों की मान्यता मिली। इसके बाद नेशनल मेडिकल कमीशन ने कोरबा के नए मेडिकल कॉलेज को भी शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिए एमबीबीएस की 100 सीटों के लिए मान्यता प्रदान कर दी है। कमीशन ने कॉलेज के डीन को लेटर आफ इंटेंट जारी कर दिया है।

कोरबा मेडिकल कॉलेज में भी शैक्षणिक सत्र 2022-23 से पढ़ाई शुरू हो जाएगी। राज्य शासन द्वारा कोरबा मेडिकल कॉलेज को उपलब्ध कराए गए संसाधनों व सुविधाओं के मूल्यांकन और पर्यवेक्षण के बाद नेशनल मेडिकल कमीशन ने वहां 100 सीटों के लिए मान्यता प्रदान की है।

अक्टूबर से एडमिशन के लिए ऑनलाइन काउंसिलिंग होने की संभावना है। डीएमई डॉ. विष्णु दत्त ने बताया कि एनएमसी ने लेटर आफ इंडेंट जारी कर दिया है। लेटर आफ परमिशन जल्द आने की संभावना है। नए सत्र में महासमुंद व कोरबा कॉलेज में एडमिशन होगा।

25-25 सीटें गरीब सवर्णों के लिए आरक्षित

कॉलेजों को गरीब सवर्णों (ईडब्ल्यूएस) के लिए 25-25 सीटें और मिलेंगी। इससे एमबीबीएस की सीटें बढ़कर 1620 हो जाएंगी। चिकित्सा शिक्षा विभाग ने इन कॉलेजों को शुरू करने की प्रक्रिया तेज कर दी है। दावा किया जा रहा है कि दोनों कॉलेजों में इसी सत्र से प्रवेश दिया जानेे लगेगा। नए सत्र के लिए इस बार प्रदेश में दो सरकारी मेडिकल कॉलेजों को मान्यता मिली है।

राज्य के ज्यादा युवाओं को डॉक्टर बनने का मौकाः सिंहदेव

चिकित्सा शिक्षा मंत्री टीएस. सिंहदेव ने कोरबा सहित प्रदेश के तीनों नए मेडिकल कॉलेजों को मान्यता मिलने पर प्रदेशवासियों को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि शासकीय मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस की 300 सीटें बढ़ने से अब राज्य के ज्यादा युवाओं को डॉक्टर बनने का मौका मिलेगा। इन मेडिकल कॉलेजों से संबद्ध अस्पतालों में लोगों को विशेषज्ञ चिकित्सा सुविधाएं भी मिलेंगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here